KL Rahul: भारतीय क्रिकेट टीम के युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) का जन्म साल 2001 में हुआ था और इस समय उनकी उम्र 22 साल है। यशस्वी ने बीते साल टीम इंडिया (Team India) की ओर से डेब्यू किया था और तब से अब तक वह भारत की ओर से कई शतक जड़ चुके हैं। यशस्वी ने न सिर्फ भारत बल्कि भारत के बाहर भी शतक जड़ा है।

वहीं भारत के स्टार विकेटकीपर केएल राहुल (KL Rahul) ने अपना आखिरी टेस्ट शतक आज से करीब 8 साल पहले जड़ा था। जब यशस्वी जायसवाल अपना 15वां जन्मदिन मनाने की तैयारी कर रहे थे।

8 साल पहले KL Rahul ने जड़ा था अपना लास्ट टेस्ट शतक

बता दें कि केएल राहुल (KL Rahul) ने अपने टेस्ट करियर में अब तक कुल 8 टेस्ट शतक जड़े हैं। इस दौरान उन्होंने भारतीय सरजमीं पर अपना लास्ट टेस्ट शतक साल 2016 में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ जड़ा था। तब से लेकर अब तक वह एक भी बार 100 रनों का आंकड़ा नहीं छू सके हैं। राहुल ने साल 2016 में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ 199 रनों की पारी खेली थी। तब से अब तक भारतीय सरजमीं पर वह लगातार फ्लॉप होते चले आ रहे हैं।

हालांकि उनके बल्ले से आखिरी टेस्ट शतक बीते साल दिसंबर में साउथ अफ्रीका के खिलाफ आया था और यही वजह है कि कई फैंस का कहना है कि वह बिना प्रदर्शन टीम इंडिया में अपनी जगह बनाए हुए हैं।

कुछ ऐसा है राहुल का टेस्ट करियर

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाजों में से एक केएल राहुल (KL Rahul) ने अब तक भारत के लिए कुल 53 टेस्ट मैच खेले हैं। इन 53 टेस्ट मैचों की 91 पारियों में उनके बल्ले से 2981 रन निकले हैं। उन्होंने इस बीच 33.87 की एवरेज से रन बनाया है। राहुल ने अपने टेस्ट करियर में अब तक कुल 8 शतक और 15 अर्धशतक जड़े हैं। आपको जानकर काफी हैरानी होगी लेकिन राहुल का टेस्ट क्रिकेट में बैटिंग एवरेज रविंद्र जड़ेजा (Ravindra Jadeja) से भी कम है। जड़ेजा का टेस्ट में बैटिंग एवरेज 35.62 का है।

यह भी पढ़ें: RCB को ज्वाइन कर सकते हैं केएल राहुल, LSG ने किया रिलीज करने का फैसला