देशभर में आज करवा चौथ का पर्व बड़ी धूमधामा के साथ मनाया जा रहा है. सुबह से ही सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी आयु और प्रगति के लिए व्रत रख रही हैं. हर जगह करवा चौथ पर सुबह से ही बाजारों में भी भीड़ दिखाई दे रही हैं. महिलाएं अपने पति के लिए खरीदारी कर रही है. दूसरी ओर पति भी अपनी पत्नी को गिफ्ट में देने के निए नए-नए प्रोडक्ट्स की खरीदारी कर रहे हैं.

करवा चौथ पर कई हजार करोड़ रुपये की सेल होने की संभावना जताई गई है. पिछले साल करवा चौथ पर करीब 15000 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार हुआ था. इस बीच पीएम नरेंद्र मोदी के वोकल फॉर लोकल अभियान के तहत देश में निर्मित वस्तुओं को खरीदने के लिए जागरूक भी किया जा रहा है.

इस बार कितने करोड़ की हो सकती सेल

एक रिपोर्ट्स के अनुसार, बीते साल 2023 में करवा चौथ पर करीब 15,000 करोड़ रुपये से अधिक की सेल हुई थी. देश के बाजारों में इस बार यह सेल बढ़कर 22,000 रुपये का व्यापार होने की संभावना जताई जा रही है. इस बीच चांदनी चौक से सांसद और कैंट के अध्यक्ष प्रवीन खंडेलवाल ने रिसर्च आंकड़े जारी करते हुए बड़ी बातें कही हैं.

भारत में बने सामान को उपयोग में लाने का बड़ा संदेश देता है. बीते दिनों से कुछ समय से देश के बाजारों में इस पर्व की खरीदारी को लेकर जोश दिख रहा है. इसके साथ ही कपड़ों, ज्वेलरी से लेकर श्रृंगार-कॉस्मेटिक्स का सामान, गिफ्ट आइट्म्स और पूजा की सामग्री की खरीदारी बड़े स्तर पर की जा रही है. मार्केट में ग्राहकों की खूब भीड़ दिखाई दे रही है. अगर इस बार 22,000 का कारोबार हुआ तो फिर बाकी साल के अपेक्षा बड़ी सेल मानी जाएगी.

किन प्रोडक्ट्स की जमकर हो रही बिक्री

खंडेलवाल के मुताबिक, इस बार करवा चौथ पर कपड़ों से लेकर ज्वेलरी तक की खूब डिमांड देखने को मिल रही है. उनके मुताबिक, मेकअप सामग्री, साड़ियां, पूजा कैलेंडर और पूजा सामग्री जिसमें पूजा के लिए खरीदारी कर रही है. छलनी, दीया, फूलबत्ती और पूजा से जुड़ी अन्य सामग्री की जमकर खरीदारी सुबह से देखने को मिल रही है.

इसके साथ ही ज्यादातर महिलाएं कथा की किताब और दीपों की भी खरीदारी करने का काम करती हैं. वहीं, इसके साथ श्रृंगार की वस्तुओं में कांच की लाल चूड़ियां, बिछिया, पायल और लॉकेट जैसी प्रोडक्ट्स की जमकर खरीदारी कर रहे हैं. इस बार करवा चौथ पर चांदी से बने करवे भी बाजार में खूब बिक रहे हैं.