Delhi Bomb News: राजधानी दिल्ली के रोहिणी इलाके में सीआरपीएफ स्कूल की दीवार के पास बड़ा ब्लास्ट होने से अफरा-तफरी मच गई. धुएं की गुबार देख लोगों के होश उड़ गए, लेकिन गनीमत रही कि किसी तरह का जान माल का नुकसान नहीं हुआ. जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर दिल्ली पुलिस व दमकल विभाग की टीम पहुंच गई. धमाका कैसे हुआ इसकी जांच की जा रही है.

पुलिस इस मामले की जांच पड़ताड़ कर रही है. कॉल डिटेल से पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यहां बम ब्लास्ट की घटना को किसने अंजाम दिया. मौके पर किसी के होने का कोई सबूत नहीं मिला. लोगों में अभी भी दहशत का माहौल बना हुआ है. घटना सुबह 7:50 बजे की है. घटनास्थल के पास तलाशी अभियान जारी है. दिल्ली पुलिस जल्द ही इस मामले में बड़ा खुलासा कर सकती है.

क्या बोले डीसीपी?

दिल्ली के रोहिड़ी में सीआरपीएफ स्कूल के पास धमाका होने से दहशत फैल गई. इस बीच डीसीपी अमित गोयल ने बड़ी बात कही है. उन्होंने कहा कि धमाके की मूल वजह लगाने के लिए विशेषज्ञों को बुलाया गया है. हालांकि, अभी यह पता नहीं चला है कि धमाका किस तरह का था और इसके क्या स्रोत हैं.

डीसीपी ने आगे कहा कि विशेषज्ञों की टीम गहराई से एक-एक बिंदु की चांज में लगी हुई है. जल्द ही ब्लास्ट को लेकर स्थिति स्पष्ट हो जाएगी. ब्लास की आवाज का अंदाजा इससे ही लगा सकते हैं कि वाहनों और घरों के शीशे भी टूट गए. सूत्रों से जुड़ी जानकारी की मानें तो यह धमाका किसी सिलेंडर का परिणाम भी हो सकता
है.

दिल्ली पुलिस ने दी बड़ी जानकारी

रोहिणी इलाके में बम विस्फोट होने की पुष्टि दिल्ली पुलिस की ओर से भी कर दी गई है. दिल्ली पुलिस के अनुसार, रविवार की सुबह 7 बजकर 47 मिनट पर पीसीआर को सूचना मिली कि सेक्टर 14 रोहिणी के सीआरपीएफ स्कूल के पास बहुत तेज आवाज के साथ धमाका हुआ था. इस बीच एसएचओ, पीवी और दमकल विभाग की टीम मौके पर पुहंची है.

शुरुआती जांच में पता चला कि सीआरपीएफ स्कूल की दीवार भी धमाके से टूट गई. पुलिस को मिली जानकारी के अनुसार, स्कूल के पास दुकान और दुकान के पास खड़ी कार के शीशे क्षतिग्रस्त हुए हैं. किसी शख्स के घायल होने की खबर सामने नहीं आई है. क्राइम, एफएसएल टीम और बम निरोधक दस्ते मामले की गंभीरता से जांच में जुटे हुए हैं.