Gold Price Update: भारतीय सर्राफा मार्केट में गोल्ड की बढ़ती कीमतों ने गिरते तापमान में लोगों का पसीना निकालकर रख दिया है. बढ़ती कीमतों के चलते हर किसी की जेब का बजट बिगड़ता जा रहा है. सोना अपने रिकॉर्डतोड़ स्तर पर दर्ज किया जा रहा है, जिससे आम जनमानस त्राहिमाम-त्राहिमाम कर रहे हैं. सोने के रेट 78 हजार के पार दर्ज किए जा रहे हैं. दूसरी तरफ चांदी के रेट भी हाई लेवल पर चल रहे हैं.

केंद्र सरकार ने 2024-25 के वित्तीय बजट में ज्वेलरी पर कस्टम ड्यूटी चार्ज कम किया था, जिसके बाद दाम कम होने की संभावना थी लेकिन ऐसा नहीं हो सका. सोना-चांदी के दाम कुछ दिन थमे जरूर थे, लेकिन फिर कीमतें बेलगाम हो गईं. फेस्टिव सीजन के बाद देवोत्थान एकादशी से शादियों की बेला शुरू हो जाएगी, जिससे पहले आप सोना खरीदना चाह रहे हैं तो थोड़ा रुक जाइए. इसकी वजह कि शादियों की बेला में गोल्ड के रेट कम हो सकते हैं.

फटाफट जानिए 24 से 14 कैरेट तक के गोल्ड रेट

सर्राफा बाजार में 999 प्योरिटी (24 कैरेट) वाले गोल्ड की कीमत 78251 रुपये प्रति दस ग्राम पर दर्ज की गई. इसके अलावा 995 प्योरिटी(23 कैरेट) वाले सोने के रेट 77938 रुपये प्रति दस ग्राम पर ट्रेंड करती दिखी. इसके साथ ही 916 प्योरिटी यानी 22 कैरेट वाले सोने की कीमत 71678 रुपये प्रति दस ग्राम पर दर्ज की गई.

750 प्योरिटी (18 कैरेट) वाले सोने के रेट 58688 रुपये प्रति दस ग्राम पर दर्ज किए गए हैं. 585 प्योरिटी (14 कैरेट) वाले सोवे की कीमत 45777 रुपये प्रति दस ग्राम पर देखने को मिले. इसके अलावा चांदी के रेट भी सातवें आसमान पर दर्ज किए. 999 प्योरिटी वाली चांदी की कीमत 98372 रुपये प्रति किलो के हिसाब से दर्ज की गई.

सोमवार की शाम क्या रहे थे गोल्ड के रेट?

कारोबारी सप्ताह के पहले दिन सोमवार की शाम 24 कैरेट वाले गोल्ड की कीमत 78214 रुपये प्रति दस ग्राम पर दर्ज की गई थी. 23 कैरेट वाले सोने का प्राइस 77901 रुपये प्रति दस ग्राम पर दर्ज किया गया था. 22 कैरेट वाले सोने की कीमत 71644 रुपये प्रति तोला पर ट्रेंड करता दिखा था.

18 कैरेट वाले सोने का रेट 58661 रुपये प्रति तोला पर दर्ज किया गया था. 14 कैरेट वाले गोल्ड का भाव 45755 रुपये प्रति तोला पर दर्ज किया गया था. वहीं, एक किलो चांदी की कीमत 97254 रुपये प्रति किलो पर दर्ज की गई थी.

जानकारी के लिए बता दें कि आईबीजेए पर जारी किए गए रेट के आधार पर यह आर्टिकल पब्लिश किया गया है. मार्केट में जब आप जाएंगे तो राज्य के हिसाब से टैक्स लगने के बाद कीमतें काफी अदिक रहती हैं.