नई दिल्लीः सोना-चांदी की कीमतों (gold-silver price)  में उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी होने से ग्राहकों में मन में पशोपेश की स्थिति बनी हुई है. फिर भी सर्राफा बाजारों (sarrfa market) में ग्राहकों की काफी भीड़ देखने को को मिल रही है. घर-परिवार में किसी की शादी होने वाली है तो फिर देर नहीं करें. सोना खरीदने का यह बढ़िया अवसर है, जो मौके बार-बार नहीं आते. शनिवार को सोने के रेट में बढ़ोतरी भले ही दर्ज की गई, लेकिन फिर भी आप खरीदारी कर पैसों की बचत कर सकते हैं.

कुछ सर्राफा जानकारों के अनुसार, आपने सोना (gold) खरीदारी में देरी की तो फिर आगामी दिनों में इसके दाम और भी बढ़ सकते हैं. आर्टिकल में नीचे आपको हम कुछ महानगरों में 22 से 24 कैरेट वाले गोल्ड की कीमतों की जानकारी देने जा रहा हैं. जहां आपका कंफ्यूजन खत्म हो जाएगा.

इन महानगरों में जानिए गोल्ड की कीमत

ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में 24 कैरेट वाले सोने की कीमत (gold price) 77890 रुपये प्रति तोला दर्ज की गई. यहां 22 कैरेट गोल्ड का रेट 71400 रुपये प्रति तोला पर बिकता नजर आया. राजधानी दिल्ली में 24 कैरेट वाले सोने की कीमत (gold price) 78,040 रुपये और 22 कैरेट का रेट 71,550 रुपये प्रति दस ग्राम पर दर्ज किया गया.

आर्थिक राजधानी मुंबई में 24 कैरेट गोल्ड 77,890 रुपये और 22 कैरेट का प्राइस 71,400 रुपेय प्रति तोला के हिसाब से बिकता नजर आया. तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में 24 कैरेट सोना 77,890 रुपये और 22 कैरेट का भाव 71,400 रुपये प्रति तोला पर ट्रेंड करता दिखा.

पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में 24 कैरेट सोने का रेट 77,890 रुपये और 22 कैरेट का प्राइस 71,400 रुपये दस ग्राम पर दर्ज किया गया.तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में 24 कैरेट का रेट 77,890 रुपये और 22 कैरेट का गोल्ड 71,400 रुपये प्रति तोला पर दर्ज किया गया.

चांदी की कीमत

देश के सर्राफा मार्केट में चांदी के दाम (gold-silver price) ग्राहकों के लिए राहत लेकर आए. बीते 24 घंटे में चांदी के रेट 1000 रुपये कम हो गए. 14 दिसंबर को चांदी के प्राइस (silver price) 92500 रुपये प्रति किलो पर दर्ज किए गए हैं. ग्राहकों के पास सोना-चांदी (gold-silver) खरीदने का यह बढ़िया ऑफर है. देर की तो फिर चूक जाएंगे. इससे पहले फेस्टिव सीजन में सोने और चांदी के भाव में काफी तेजी देखने को मिली थी.