नई दिल्लीः केंद्र सरकार (central government) की तरफ से राशन कार्डधारकों (ration card holder) के लिए सरकार कई जनकल्याणकारी योजनाएं चला रही है. इन योजनाओं का लोगों को बड़े स्तर पर फायदा भी मिल रहा है. गरीबी रेखा से जीवन यापन करने वाले लोगों के पास राशन कार्ड (ration card) नहीं तो कई स्कीम्स से वंचित रह जाएंगे. सरकार की तरफ से राशन कार्डधारकों (ration card) को अब E-KYC करवाना जरूरी कर दिया है.

इस काम के लिए आखिरी तारीख भी निर्धारित कर रखी है.आखिरी तारीख तक लोगों ने राशन कार्ड (ration card) की E-KYC नहीं कराई तो फिर नए साल यानी 1 जनवरी से मुफ्त अनाज का फायदा नहीं मिल सकेगा. मुफ्त अनाज का फायदा मिलेगा या नहीं, अभी आधिकारिक रूप से तो यह नहीं कहा गया है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स में इस बात का दावा किया जा रहा है.

बड़ी संख्या में नहीं कराई Ration Card E-KYC

क्या आपको पता है कि अभी भारत में बड़ी संख्या में ऐसे लोग हैं जिन्होंने राशन कार्ड की E-KYC नहीं करवाई है. हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश और झारखंड के राशन कार्ड (ration card) धारकों हर हाल में तय तारीख से पहले ही यह काम करवा लें. सरकार ने E-KYC कराने की आखिरी तारीख 31 दिसंबर निर्धारित कर रखी है.

31 दिसंबर 2024 तक E-KYC का काम नहीं कराया तो फिर 1 जनवरी 2025 से फ्री गेहूं, चावल और अन्य सुविधाओं से वंचित रह जाएंगे. कुछ रिपोर्ट्स में राशन कार्ड (ration card) का ब्लॉक होने का दावा भी किया जा रहा है.

E-KYC जरूरी क्यों?

सरकारों की तरफ से राशन कार्ड (ration card) की E-KYC जरूरी कर दी है. सरकार E-KYC के माध्यम से ऐसे लोगों की पहचान करना चाहती है तो अपात्र होने के बाद भी योजना का फायदा ले रहे हैं. अगर आप अपात्र हैं तो खुद ही अपना राशन कार्ड का सरेंडर करा दें.

कैसे कराएं राशन कार्ड E-KYC?

इसके लिए सबसे पहले विभाग ने E-KYC PDS HP एप भी लॉन्च किया है.
इसके अलावा ग्राहक एंड्रॉयड फोन में Google Play Store से इस ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं.
ऐप डाउनलोड के बाद E-KYC का काम शुरू कर सकते हैं.
ग्राहक आराम से लोकमित्र केंद्र में वेब आधारित एप्लिकेशन के माध्यम से बायोमीट्रिक्स का प्रमाणीकरण करवाएं
ग्राहक पोर्टल https://epds.hp.gov.in पर जाएं.
इसके बाद अपडेट मोबाइल नंबर विकल्प के अधीन अपने 12 अंकों का आधार कार्ड दर्ज करना होगा.
इसके बाद अपना मोबाइल नंबर अपडेट कर सकते हैं.
फिर नजदीकी उचित मूल्य की दुकान पर जाकर भी ई-केवाईसी कराने का काम कर सकते हैं.