नई दिल्लीः Royal Enfield Classic 350 एक ऐसी बाइक है जिसका कई दशकों से भारतीय मार्केट में अलग ही जलवा है. युवाओं से लेकर 50 वर्ष के लोगों में भी उस बाइक को खरीदने का अलग ही उत्साह बना रहता है. आपका मन भी Royal Enfield Classic 350 की खरीदारी का है तो फिर देर नहीं करें.

किसी वजह से शोरूम से खरीदने लायक आपकी जेब में बजट नहीं तो चिंता किस बात की, आप सेकेंड हैंड वेरिएंट को खरीद सकते हैं. इसका सेकेंड हैंड वेरिएंट कुल 45,000 रुपये में बिक रहा है. वैसे भी इस वेरिएंट का मइलेज और लुक काफी अच्छा है. गुड कंडीशन में खरीदकर Royal Enfield Classic 350 का मालिक बनने का ख्वाब पूरा कर सकते हैं. इसलिए जरूरी है कि बिल्कुल भी बाइक की खरीदारी करने का अवसर हाथ से ना जाने दें. बाइक से जुड़ी जरूरी बातें ग्राहक नीचे आर्टिकल में जान सकते हैं.

Royal Enfield Classic 350 सस्ते में खरीदें

अगर आपके पास नई Royal Enfield Classic 350 को खरीदने का बजट नहीं बन पा रहा तो चिंता किस बात की है. आप इस बाइक को कुल 45,000 रुपये में खरीद सकते हैं. इस बाइक को बिक्री के लिए olx पर पोस्ट किया गया है. यहां बाइक की कंडीशन एकदम बढ़िया लग रही है. बाइक का मॉडल साल 2008 बताया जा रहा है, जो अभी थर्ड मालिक के पास है.

यह बाइक एक लाख 40 हजार किलोमीटर चली हुई है. देखने में नई जैसी है. मालिक के द्वारा बाइक का माइेज करीब 30 से 35 किलोमीटर प्रति लीटर के बीच बताया जा रहा है. अगर आप olx के माध्यम से ऑनर से सौदा करेंगे तो हो सकता है कुछ कीमत और भी कम कर ली जाए. खरीदना चाहते हैं तो देर नहीं. ग्राहक समय रहते Royal Enfield Classic 350 की खरीदारी कर पैसों की बचत कर सकते हैं.

Royal Enfield Classic 350 शोरूम में कितनी कीमत?

किसी वजह से अगर आप शोरूम से Royal Enfield Classic 350 की खरीदारी करना चाहते हैं तो फिर पूरी कीमत चुकानी होगी. इसकी शुरुआती कीमत 1.93 लाख रुपये से होकर करीब सवा दो लाख रुपये तक जाती है. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस बाइक की खरीदारी पर फाइनेंस प्लान का फायदा भी मिल रहा है. आप ईएमआई प्लान पर भी इसे खरीद सकते हैं. ईएमआई प्लान मिलने का दावा मीडिया रिपोर्ट्स में किया जा रहा है.