नई दिल्लीः तकनीकी के बढ़ते कदमों की तरफ अब आधार कार्ड भी एक महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट है, जिसके बिना कई काम बीच में लटक जाते हैं. दस साल पुराना आधार कार्ड (Aadhaar Card) बना हुआ रखा है तो उसे समय रहते अपडेट करवा लें. तय तारीख तक आधार कार्ड को अपडेट नहीं कराया तो फिर परेशानियों का सामना करना पड़ेगा.

आधार कार्ड (Aadhaar Card) बनाने वाली संस्था UIDAI ने आधार कार्ड (Aadhaar Card) को अपडेट कराने की तारीख निर्धारित कर रखी है. आखिरी तारीख तक अपडेट कराने की सुविधा का फायदा फ्री में ले सकते हैं. तय तारीख के बाद इस काम के लिए आपको पेनल्टी भी देनी पड़ सकती है, जो किसी बड़े झटके की तरह होगा. हालांकि, कितनी पेनल्टी को लेकर आधिकारिक रूप से कुछ नहीं कहा गया है. मीडिया रिपोर्ट्स में इस तरह का दावा किया जा रहा है. आधार कार्ड अपडेट (Aadhaar Card Update) कराने की सोच रहे हैं तो पहले कुछ जरूरी बातों को समझ लें.

जानिए क्यों जरूरी है आधार कार्ड अपडेट कराना?

UIDAI की ओर से आधार कार्ड फ्री में अपडेट (Free Aadhaar Card Update) कराने की आखिरी तारीख 14 दिसंबर निर्धारित कर रखी है. आप 10 साल पुराने आधार कार्ड को 14 तारीख तक बिना शुल्क दिए अपडेट करा सकते हैं. इस तारीख में सरकार की से पहले इजाफा हो चुका है. इस बार तारीख बढ़ने की उम्मीद बहुत कम है.

माना जा रहा है कि सरकार आधार कार्ड अपडेट कराने पर 50 रुपये का शुल्क निर्धारित कर सकती है. ऐसे होने पर लोगों की जेब पर बोझ बढ़ जाएगा. इसलिए मुफ्त में अपडेट कराने की सोच रहे हैं तो तुरंत जनसुविधा केंद्र जाकर यह काम करवा लें. अपडेट कराने का तरीका भी आसान है. ऑनलाइन प्रोसेस के जरिए यह काम करवा सकते हैं.

कैसे अपडेट कराएं आधार कार्ड?

आधार कार्ड धारक सबसे पहले UIDAI की वेबसाइट (myaadhaar.uidai.gov.in) पर जाएं.
इसके बाद अपडेट सेक्शन चुनना होगा. फिर ‘माय आधार’ के तहत ‘अपडेट योर आधार’ पर क्लिक करने की जरूरत होगी.
फिर डिटेल अपडेट पेज पर जाकर ‘अपडेट आधार डिटेल्स’ चुनें और ‘डॉक्युमेंट अपडेट’ पर क्लिक करना होगा.
इसके बाद क्रेडेंशियल डालकर आधार नंबर और कैप्चा भरने की जरूरत है. फिर ‘सेंड ओटीपी’ पर क्लिक करना होगा.
फिर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी से लॉगिन करने की जरूरत होगी.
इसके बाद अपडेट ऑप्शन चुनने होगा. अपने नाम, पता आदि को अपडेट करने के लिए फील्ड चुनना होगा.
इसके बाद कागज अपलोड करना होगा. जरूरी जानकारी भर कर सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.