LPG Cylinder Subsidy: केंद्र व राज्य सरकारों की तरफ से अब गरीबों के लिए कई शानदार स्कीम्स चलाने का काम किया जा रहा है. क्या आपको पता है कि अब राशन कार्डधारकों (Ration Card) को को आज से बड़ी गुड न्यूज मिलने वाली है. राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना (NFSA) के लाभार्थियों को अब 450 रुपये में रसोई गैस सिलेंडर  (Gas Cylinder) का फायदा आराम से मिलेगा, जो किसी गुड न्यूज की तरह है.

मुख्यमंत्री बजट घोषणा 2024-25 के मुताबिक, रसोई गैस सिलेंडर (Gas Cylinder) सब्सिडी योजना विस्तार करते हुए राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के लाभार्थियों को अब 450 रुपये में गैस सिलेंडर (Gas Cylinder) उपलब्ध कराया जाएगा, जो किसी को 450 रुपए में एलपीजी गैस सिलेंडर (LPG CYLINDER) उपलब्ध करवाने का काम किया जाएगा.

गैस सिलेंडर के जल्द करवाएं यह काम

खाद्य सुरक्षा योजना से जुड़े लोगों को 450 रुपये में खरीदने का काम कर सकते हैं. NFSA लाभार्थियों को 30 नवंबर तक अपने नजदीकी उचित मूल्य दुकानदार पर पोस मशीन के माध्यम से समस्त सदस्यों के आधार नबर (Aadhaar Number) की सीडिंग, ई-केवाईसी, (E-KYC) परिवार के सदस्यों के नाम एवं एलपीजी आईडी (LPG ID) की सीडिंग करवाने की जरूरत होगी, जिसके लिए किसी तरह की दिक्कत नहीं होने वाली है.

सस्ते गैस सिलेंडर (lpg Cylinder) के लिए सीडिंग प्रक्रिया आज से शुरू हो चुकी है. सीडिंग के लिए लाभार्थियों को अपने साथ आधार कार्ड, जन आधारकार्ड, गैस डायरी (एलपीजी आईडी) व राशनकार्ड साथ लेकर जाने की जरूरत होगी, जिसके लिए किसी तरह की दिक्कत नहीं होगी. यह फायदा उन्हें लोगों को मिलेगा, जो राजस्थान का मूल निवासी होगा.

इतने लाख परिवारों को मिलेगा लाभ

राजस्थान सरकार की रिपोर्ट के अनुसार, कुल 1 करोड़ 7 लाख 35 हजार से अधिक परिवार को NFSA सूची में शामिल हैं. इनमे से 37 लाख परिवार पहले से ही बीपीएल या उज्जवला योजना के लाभार्थी होने चाहिए. उन्हें पहले से ही 450 रुपये में गैस सिलेंडर उपलब्ध कराया जा रहा था. ऐसी स्थिति में अब अब 68 लाख परिवारों को भी लाभ देखने को मिलेगा. नई व्यवस्था की मानें तो राज्य सरकार पर 200 करोड़ रुपये का अतिरिक्त वजन बढ़ जाएगा.

जानिए क्या रहती एलपीजी आईडी?

एलपीजी आईडी क्या होती, यह सब आप आसानी से जन सकते हैं. दरअसल, सार्वजनिक क्षेत्र की तीनों तेल कंपनियों इंडेन गैस, भारत गैस व एचपी गैस के प्रत्येक कनेक्शन की 17 अंकों की आईडी को एलपीजी आईडी कहते हैं। इसके साथ ही ग्राहकों को सीडिंग के लिए राशन डीलर को 17 अंकों की एलपीजी आईडी बताने की जरूरत होगी.

उपभोक्ता संबंधित गैस एजेंसी से 17 अंकों की एलपीजी आईडी पता करने का काम कर सकते हैं, जिससे किसी तरह की दिक्कत नहीं होने वाली है. 450 रुपये के गैस सिलेंडर के लिए 5 नवंबर से 30 नवंबर तक राशन दुकान पर एलपीजी आईडी की मैपिंग करने का काम कर सकते हैं.