नई दिल्लीः भारत के अधिकतर हिस्सों में सर्दी का प्रकोप बढ़ता जा रहा है, जिससे बचाव को लोगों ने जर्सी-स्वेटर और जैकेट के साथ सुबह-शाम अलाव का भी सहारा लेना शुरू कर दिया है.हिमालयन हिस्सों में बर्फबारी ( snowfall) का दौर शुरू होने से तापमान (temperature) लगातार नीचे सिकुड़ता हुआ जा रहा है, जो लोगों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है.
मध्य भारत में भी तापमान गिरने से सर्दी का एहसास होने लगा है. बंगाल की खाड़ी में चहलकदमी की आशंका हो देखते हुए चक्रवाती तूफानी (cyclonic storm) की चेतावनी जारी कर दी है. दक्षिण भारत के कुछ हिस्सों में देर रात बारिश होने से जगह-जगह जलभराव हो गया. इस बीच भारतीय मौसम विभाग (Indian Meteorological Department) ने देश के 11 राज्यों में झमाझम बारिश होने की संभावना जताई है.
इन राज्यों में बारिश का अलर्ट
भारतीय मौसम विभाग (Indian Meteorological Department) की मानें तो पूर्वी भूमध्यरेखीय हिंद महासागर और इससे सटे दक्षिण में चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है. इससे अंडमान सागर से मन्नार की खाड़ी तक निचले और मध्य क्षोभमंडल स्तर में ऊंचाई के साथ दक्षिण की तरफ हवाओं का झुकाव होने से एक विक्षोभ एक्टिव हुए है. इससे समुद्री तटीय राज्यों में तेज बारिश (heavy rain) होने की संभावना जताई है.
28 नवंबर तक, कुछ राज्यों राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में मामूली से मध्यम बारिश का अलर्ट (rain alert) जारी कर दिया है. इसके साथ ही अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, असम और मेघालय में तेज बारिश (rain) होने की संभावना जताई है. इसके साथ ही तमिलनाडु, साथ ही केरल और पुडुचेरी जैसे इलाके विशेष रूप से प्रभावित होने की संभावना है.
आईएमडी (imd) के अनुसार, 25 और 26 नवंबर को केरल, माहे, तटीय आंध्र प्रदेश और यनम में गरज के साथ तेज बारिश (heavy rain) होने की संभावना जताई है. 22 नवंबर को मेघालय में कई स्थानों पर ओलावृष्टि की भी चेतावनी जारी कर दी है.
हरियाणा-चंडीगढ़ के अलग-अलग हिस्सों में 24 और 28-30 नवंबर को सुबह के समय घना कोहरा छाए रहने की संभावना है।#imdweatherupdate #visibilityalert #fogalert #densefog #verydensefog #haryana #chandigarh@AAI_Official @DGCAIndia @RailMinIndia@NHAI_Official @moesgoi @DDNewslive… pic.twitter.com/Rk64LhPKCB
— India Meteorological Department (@Indiametdept) November 23, 2024
यहां घने कोहरे के छाए रहने की संभावना
आईएमडी (imd) के अनुसार, देश के कई हिस्सों में घना कोहरा छाए रहने की संभावना जताई है. इनमें पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ में 24 से 25 नवंबर तक, उत्तराखंड में 24 और 26 नवंबर तक घना कोहरा छाए रहने की उम्मीद जताई है. हिमाचल प्रदेश में 26 नवंबर तक घना कोहरा (fog) छाया रह सकता है. इसके साथ ही यूपी, मध्य प्रदेश, बिहार और झारखंड के अधिकतर इलाकों कोहरे छाए रहने की संभावना जताई है.