नई दिल्लीः उत्तर प्रदेश के उप चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने बड़ी जीत दर्ज की. पार्टी ने राज्य की कुल 9 सीटों पर हुए चुनाव में 6 सीटों पर जीत दर्ज की. मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी को 2 ही सीटों पर जीत मिली. जबकि एनडीए में शामिल आरएलडी को एक सीट मिली. यह चुनाव दोनों ही पार्टियों के लिए साल 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव का लिटमस टेस्ट माना जा रहा था.

बसपा ने भी सभी सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे थे, लेकिन उसका खाता नहीं खुला. एक बार फिर योगी आदित्यनाथ के सबका साथ-सबका विकास के दावे पर जनता ने मुहर लगाई. हालांकि, अखिलेश यादव ने इसे प्रशासन और तानाशाही की जीत बताया. उधर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने सभी मतदाताओं पर पार्टी के कार्यकर्ताओं को जीत लिए बधाई दी.

सीएम योगी ने एक्स पर लिखी बड़ी बात

यूपी उप चुनाव में 7-2 से सियासी जंग जीतने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक्स पर बड़ी बात लिखी. उन्होंने लिखा’उत्तर प्रदेश के विधानसभा उपचुनावों में भाजपा-एनडीए की विजय आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के यशस्वी नेतृत्व एवं मार्गदर्शन पर जनता-जनार्दन के अटूट विश्वास की मुहर है। ये जीत डबल इंजन सरकार की सुरक्षा-सुशासन एवं जन-कल्याणकारी नीतियों तथा समर्पित कार्यकर्ताओं के अथक परिश्रम का सुफल है।

उन्होंने आगे लिखा कि यूपी के सुशासन और विकास को अपना मत देने वाले उत्तर प्रदेश के सम्मानित मतदाताओं का आभार एवं सभी विजयी प्रत्याशियों को हार्दिक बधाई! बटेंगे तो कटेंगे। एक रहेंगे-सेफ रहेंगे।

ढह गया सपा का गढ़

सपा का गढ़ कहे जाने वाली मुरादाबाद की कुंदरकी सीट पर भी बीजेपी का कमल खिल गया. बीजेपी के उम्मीदवार रामवीर ठाकुने ने ऐतिहासिक जीत दर्ज कर रिकॉर्ड बना दिया. उन्होंने करीब 1.45 लाख वोटों से जीत दर्ज की. समाजवादी पार्टी कुल 25 हजार वोट लेकर दूसरे स्थान पर रही. एआईएमआईएम के उम्मीदवार रहे मोहम्मद वारिश को करीब 8 हजार वोट मिले.

कौन कहां से जीता?

सीसामऊ से सपा, करहल सपा, कुंदरकी बीजेपी, मंझवा बीजेपी, कटेहरी बीजेपी, फूलपुर बीजेपी, खैर बीजेपी, गाजियाबाद बीजेपी, मीरापुर आरएलडी.  जानकारी के लिए बता दें कि उप चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दलों ने एड़ी से चोटी तक जोर लगाया. हालांकि, मुख्य लड़ाई बीजेपी और सपा के बीच ही देखने को मिली.