नई दिल्लीः देशभर में पैसा इकट्ठा करने के लिए कई तरह की स्कीम चलाई जा रही हैं. सरकार सेविंग स्कीम (Government Saving Scheme) के अलावा एफडी प्लान (Fd plan) भी चल रही है. अगर आप किसी बैंक में एफडी स्कीम (Fd Scheme) से जुड़े हैं तो अब भुगतान करने में किसी तरह की दिक्कत नहीं होने वाली है. आप घर बैठकर UPI की तरफ से एफडी करने का काम कर सकते हैं.
फ्लिपकार्ट (Flipkart) के नेतृत्व वाली फिनटेक कंपनी सुपर. मनी ने आज सुपरएफडी (Super FD) के नाम से एक नई एफडी (FD) की लॉन्चिंग कर ग्राहकों को खुशखबरी दी है. जानकर खुशी होगी की लोग अब एफडी में निवेश यूपीआई (UPI) के जरिए भी कर सकेंगे, जिससे बैंक जाने की टेंशन खत्म हो जाएगी. डिजिटलाइजेशन के तौर पर यह बड़ा कदम माना जा रहा है. इसे लॉन्च करने के पीछे एफडी की प्रक्रिया को बहुत ही आसान बनाना है.
एफडी प्रक्रिया होगी आसान
एफडी (fd) में निवेश करने की प्रक्रिया को आसान बनाने के उद्देश्य से कंपनी सुपर.मनी ने आज सुपरएफडी के नाम से फिक्स्ड डिपॉजिट(fd) लॉन्च कर सबका दिल जीत लिया. इस प्रोडक्ट को नई पीढ़ी को नई पीढ़ी के भारतीय निवेशकों के मद्देनजर डिजाइन करने का काम किया गया है. सुपरएफडी के साथ ग्राहक मैक्सिमम 1,000 रुपये से एफडी बुकिंग करने का काम कर सकेंगे.
इसमें 9.5 प्रतिशत का ब्याज भी मिल सकेगा. ग्राहक सुपर.मनी पर एफडी के लिए आरबीआई द्वारा प्रमाणित पांच स्मॉल वित्तीय बैकों में से चुनाव करने का काम कर सकते हैं. एफडी के लिए आरबीआई द्वारा प्रमाणित पांच स्मॉल फाइनेंस बैंकों में से चुनाव किया जा सकता है. इसके साथ ही डिपॉजिट इंश्योरेंस एंड क्रेडिट गारंटी कॉरपोरेशन की ओर 5,00,000 रुपये तक इंश्योर्ड करने का काम किया जाएगा. मनी ने सभी 70 लाख यूजर्स के लिए अपना पहला निवेश उत्पाद लॉन्च करने का काम कर
जानिए क्या आएगा बदलाव
कंपनी के सीईओ प्रकाश सिकारिया ने बताया कि हमारा प्रोडक्ट युवा भारतीयों के बचत और निवेश के तरीके को बदलने का काम करेगा. इसके साथ ही यह नए जमाने के निवेशकों के लिए डिपॉजिट को आकर्षक बनाने के भारतीय रिजर्व बैंक के दृष्टिकोण के अनुरूप माना गया है.
उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि आकर्षक ब्याज दर, लचीलेपन और आसान पहुंच के जरिए सुपरएफडी लोगों के लिए कम जोखिम, अधिक रिटर्न देने वाले उत्पाद में निवेश को आसान बनाता है. इससे ग्राहकों को बंपर फायदा देखने को मिलेगा.