Senior Citizens Pension Schemes: आज के समय हर कोई अपने बुढ़ापे को सिक्योर रखने के लिए स्कीम में निवेश कर रहा है। अगर आप भी ऐसा कुछ सोच रहे हैं तो ये खबर आपके लिए खास हो सकती है। आपको बता दें इस लेख में हम ऐसी स्कीम के बारे में बताने जा रहे हैं जिनमें निवेश करने पर हर महीने निवेश करने पर रिटायरमेंट के समय तक मोटा पैसा जमा हो जाता है। इसके साथ में इन स्कीम में निवेश करने पर कोई जोखिम भी नहीं होता है। हमारे पास कुछ ऐसी ही स्कीम हैं जिनमें बिना किसी जोखिम के अच्छा खासा रिटर्न प्राप्त होता है।

अटल पेंशन स्कीम

सबसे पहले बात करते हैं अटल पेंशन स्कीम के बारे में इस स्कीम के तहत असंगठित क्षेत्रों में काम करने वाले लोगों को हर महीने 1000 रुपये से 5 हजार रुपये तक की पेंशन प्राप्त होती है। अगर आपकी आयु 18 साल हैं और आप हर महीने 210 रुपये का निवेश करते हैं तो 60 साल की आयु होने के बाद हर महीने 5 हजार रुपये की पेंशन प्राप्त होने लगती है। इस स्कीम का आवेदन आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से उठा सकते हैं।

नेशनल पेंशन स्कीम की डिटेल

एनपीएस भी एक पेंशन स्कीम है। इस स्कीम में दो प्रकार के खाते ओपन कर सकते हैं। इसमें आप कम से कम 500 रुपये से लेकर मैक्जिमम 1000 रुपये से खाता ओपन कर सकते हैं। मान लें अगर आप इस स्कीम में मंथली 6 हजार रुपये का निवेश करते हैं तो 60 साल की आयु के बाद 50 हजार रुपये की पेंशन प्राप्त होने लगेगी। इस स्कीम के तहत एक पेंशनधारक 60 साल पूरी होने के बाद निवेश करता हैं तो मंथली 1 हजार रुपये से 5 हजार रुपये तक की पेंशन मिलने लगती है। अगर पेंशनधारक की अचानक से मौत हो जाती है तो उनकी पेंशन रकम उनके जीवनसाथी को प्रदान की जाती है।

सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम

सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम के जरिए अपने रिटायरमेंट को बेहतर बना सकते हैं। इस स्कीम के तहत निवेशकों को गारंटीड पेंशन मिलती है। इस स्कीम का लाभ पोस्ट ऑफिस या फिर बैंक के जरिए उठा सकते हैं। वहीं इस स्कीम में निवेश पर 8.2 फीसदी की दर से ब्याज दिया जा रहा है। ऐसे में अगर आप 30 लाख रुपये का निवेश करते हैं तो आप 2.46 लाख रुपये ब्याज से प्राप्त कर सकते हैं। ब्याज की रकम से आप 20 हजार रुपये की पेंशन प्राप्त कर सकते हैं।

पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम

पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम के जरिए भी हर महीने इनकम होती है। इस स्कीम में अगर आप एकमुश्त 5 लाख रुपये का निवेश करते हैं तो आपको मंथली 3083 रुपये पेंशन के तौर पर प्राप्त हो सकते हैं। 5 साल के लिए आप 2 लाख रुपये तक का निवेश कर सकते हैं। मंथली इनकम स्कीम खाते के जरिए दूसरे पोस्ट ऑफिस खाते में ट्रांसफर कर सकते हैं। इसके अलावा मैच्योिरिटी पर 5 साल पूरा होने पर आगे 5-5 सालों के लिए एक्सटेंड कर सकते हैं। इसमें निवेश की अवधि 5 सालों की है।

Latest News