नई दिल्लीः क्या आपको पता है कि केंद्र सरकार ने राशन वितरण प्रणाली में बड़ा बदलाव कर दिया है. अब केवल पात्रों को ही फ्री गेहूं, चावल व अन्य सुविधाओं का लाभ मिलेगा. अगर आपने गलत तरीके से राशन कार्ड बनवा रखा था तो पत्ता साफ कर दिया है. केंद्रीय खाद्य मंत्रालय (Union Food Ministry) की ओर से जानकारी दी गई कि करीब 5.8 अपात्रों के राशन कार्ड कैंसिल (Ration Card Cancil) कर दिए गए हैं. जो लोग जानकारी छुपाकर सरकार को चूना लगा रहे थे, अब उन्हें फ्री राशन की सुविधा (Free Ration Facility) का फायदा नहीं मिल सकेगा.
सरकार ने नकेल कसते हुए राशन कार्ड भी रद्द (Ration Card Cancil) कर दिए हैं, जो किसी बड़े झटके के तौर पर माना जा रहा है. अपात्रों की लिस्ट में कहीं आपका तो नाम नहीं, जिसे आराम से चेक कर सकते हैं. आप राशन विक्रेता के यहां भी आराम से अपना नाम चेक कर सकते हैं, जिससे किसी तरह की दिक्कत नहीं होगी.
जरूरतमंदों को ही मिलेगा लाभ
केंद्रीय मंत्रालय (Central Ministry) की तरफ से जारी किए गए बयान में जानकारी दी गई है कि करीब 80.6 करोड़ लाभार्थियों को सर्विस देने वाले पीडीएस सिस्टम (PDS System) में सुधार किया गया है. इसके आधार के जरिये सत्यापन और इलेक्ट्रॉनिक रूप से E-KYC की व्यवस्था शुरू की गई है. इस व्यवस्था से ही करीब 5.8 करोड़ फर्जी राशन कार्ड को रद्द किया गया है. जारी किए गए बयान के मुताबिक, इन प्रयासों के बाद गड़बड़ी में काफी कमी देखने को मिली है.
अपात्रों तक पहुंचने में यह बड़ी कामयाबी मिली है. मंत्रालय की मानें तो लगभग 20.4 करोड़ राशन कार्ड को डिजिटल करने का काम किया गया है. इसमें 99.8 प्रतिशत आधार से जुड़े हैं और 98.7 प्रतिशत लाभार्थियों की पहचान का सत्यापन बायोमेट्रिक के जरिए करने का काम किया गया है. किसी वजह से आपने अपने राशन कार्ड (Ration Card) की E-KYC नहीं करवाई तो तुरंत करवा सकते हैं, जिससे किसी तरह की दिक्कत नहीं होने वाली है.
कैसे कराएं E-KYC का काम?
सबसे पहले आपको आधार कार्ड (Aadhaar Card) और राशन कार्ड (Ration Card) लेकर नजदीकी राशन दुकान पर जाने की जरूरत होगी.
इसके बाद दुकान पर मौजूद POS मशीन पर अपनी पहचान वेरीफाई करने की जरूरत होगी. फिर POS मशीन पर अपना अंगूठा लगाने की जरूरत होगी.
इसके बाद फिंगरप्रिंट वेरिफिकेशन के बाद आपका e KYC प्रोसेस कराने का काम पूरा हो जाएगा.
फिर E-KYC का प्रोसेस कंप्लीट होने के बाद एक बार राशन डीलर से जरूर इसकी पुष्टि कराने की जरूरत होगी, जिससे किसी तरह की दिक्कत नहीं होने वाली है.