IND vs ENG 3rd Test: किस वजह से हारी टीम इंडिया? रवि शास्त्री ने खोला बड़ा राज

नई दिल्लीः अभी हाल ही में लॉर्ड्स के मैदान पर भारत और इंग्‍लैंड के बीच टेस्ट हुआ, जिसमें दोनों टीम के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली। इंग्लैंड ने टेस्ट आखिरी में 22 रन से जीत हासिल कर ली। इसके बाद टीम ने 2-1 की बढ़त बना ली।

चौथे दिन की पारी में इंग्लैंड ने 193 रन का स्कोर दिया। इसके बाद टीम इंडिया 170 बनाकर सिमट गई। इस पारी में रवींद्र जडेजा ने 61 रन बनाएं। हालांकि दूसरे बल्लेबाजों ने कुछ ज्यादा रन नहीं बनाए। इंडिया टीम की हार को लेकर पूर्व कोच ने 2 वजह बताई और इसके चलते ही टीम इंडिया ने मैच हार गई।

पहला पंत का आउट होना

रवि शास्त्री का कहना है कि, मेरे लिए इस टेस्ट मैच का टर्निंग पॉइंट ऋषभ पंत का आउट होना बताया। चोट लगने के वाबजूद पंत बल्लेबाजी करने आए और 74 रन बनाकर खेल रहे थे। लंच से पहले पंत ने केएल राहुल के शतक को पूरा करवाने के चक्कर में पंत ने स्ट्राइक देने की कोश्शि की। एक रन ज्यादा लेने के चक्कर में पंत रन आउट हो गए। बेन स्टोक्स ने अपनी गजब की फील्डिंग से तीसरे दिन पवेलियन भेज दिया।

करुण नायर ने की गलती

रवि शास्त्री ने कहा कि, दूसरी पारी में स्कोर 40/1 था। मुझे लगा करुण नायर की एकाग्रता में कमी थी, जिसकी वजह से एक सीढ़ी गेंद उन्होंने छोड़ दिया और इंग्लैंड के आसान रास्ता बना दिया। पूरे खेल को इसी विकेट ने ही बदल दिया।

मजबूत था डिफेंस

रवि शास्त्री ने कहा कि, जब सिराज ने बल्लेबाजी की, जब बुमराह, जडेजा ने बल्लेबाजी की, एक बार जब गेंद 40 ओवर पुरानी हो गई तो उन्होंने शायद किसी तरह की लगती की। हालांकि वो डिफेंस में मजबूत थे और लंच के दौरान 82 रन का लक्ष्य पाने के लिए लगता था कि अगले 10 मिनट में यह काम पूरी हो जाएगी। पर उस 82 या 83 रन को 22 रन पर लाना एक बड़ी कामयाबी थी।

चौथे दिन विकेट कम गिरते

रवि शास्त्री ने कहा कि, इंग्लैंड तारीफ काबिल है। जब टीम हालात हो गए तो टीम ने मौके का फायदा उठाया और उन्हें कोई रास्ता दिखा तो उन्होंने पूरी तरह से खत्म कर दिया। अगर चौथे दिन दो विकेट कम गिरते तो मुझे लगता है कि टीम इंडिया आसानी से मैच जीत जाती है। आपको बता दें कि चौथे दिन दूसरी पारी में इंडिया टीम के 4 विकेट गिरे थे।

रवि शास्त्री ने कहा कि, लॉर्ड्स में हुए टेस्ट ने मुझे 2021 के टेस्ट मैच की ताड़ दिला दी। उस समय भारत ने पहले बल्लेबाजी की थी। स्कोर करीब एक जैसा होता है, 300, 300 और फिर दूसरी पारी में सबकुछ खत्म हो गया। हालांकि उस समय भारत की जीत हुई। इस बार इंग्लैंड जीता। अभी दो और मैच बाकी हैं। अब आगे कुछ और हो सकता है।