नई दिल्लीः नवंबर महीने में मंगलवार की शाम यानी आज सोने की कीमत (Gold Price) में सबसे बड़ी गिरावट देखने को मिली. सोने के दाम(Gold price) औंधे मुंह धड़ाम होने से ग्राहकों के चेहरे पर काफी उत्साह छाया रहा. सोमवार को जिस सोने की कीमत 76840 रुपये प्रति तोला थी वो मंगलवार को तगड़ी गिरावट के बाद 74900 रुपये में बिकता नजर आया.
सभी कैरेट वाले सोने की कीमतों (Gold Price) में बंपर गिरावट दर्ज की गई, जिससे ग्राहकों के चेहरे पर काफी खुशी रही. दूसरी तरफ चांदी के रेट (Silver Price) में भी तगड़ी गिरावट दर्ज की गई. सोना खरीदारी से पहले ग्राहको ताजा भाव की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं जिससे किसी तरह की कंफ्यूजन नहीं रहेगा.
24 से 14 कैरेट तक वाले गोल्ड का रेट
देश के सर्राफा बाजार (Sarrafa Bazaar) में 24 कैरेट वाले गोल्ड गिरकर 75 हजार से नीचे आ गया. गिरावट के बाद यह सोना कुल 74900 रुपये प्रति तोला के हिसाब से बिकता दिखा. 23 कैरेट गोल्ड कुल 74,600 रुपये प्रति तोला पर बिका. 22 कैरेट सोने की कीमत (Gold Price) 68608 रुपये प्रति तोला में दर्ज की गई, जिससे ग्राहकों के चेहरे पर काफी रौनक छाई रही.
मार्केट में ग्राहकों का हुजूम उमड़ पड़ा. 18 कैरेट सोने का प्राइस (Gold Price) कुल 56175 रुपये प्रति दस ग्राम पर ट्रेंड करता दिखाई दिया. 14 कैरेट सोने की कीमत (Gold Price) 43817 रुपये प्रति तोला पर बिकता नजर आया. सोना खरीदने में देरी की तो फिर आगामी दिनों में इसके दाम काफी बढ़ने की संभावना है.
अलग से लगाए जाते हैं चार्ज और टैक्स
जानकारी के लिए बता दें कि इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (Indian Bullion Jewelers Association)पर जो सोन की कीमतें (Gold Price) जारी की जाती हैं, उनमें टैक्स शामिल नहीं रहता है. चार्ज और टैक्स लगने के बाद सोने की कीमतें (Gold Price) काफी ज्यादा हो जाती हैं. राज्य व शहर के हिसाब से ज्वैलरी पर टैक्स लगाया जाता है, जिसकी कीमतें काफी अधिक रहती हैं.
मिस्ड कॉल से जानें गोल्ड का रेट
सोना खरीदने की इच्छा रखते हैं तो आप पहले इसके रेट की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. क्या आपको पता है कि अब मिस्ड कॉल के जरिए सोने की कीमतों की जानकारी जुटा सकते हैं जिससे किसी तरह की दिक्कत नहीं होने वाली है. कीमत जानने के लिए आपको 8955664433 पर मिस्ड कॉल देने की जरूरत होगी. कुछ ही देर बाद SMS के जरिए रेट की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. इसके अलावा अधिकारिक वेबसाइट ibjarates.com पर जाकर सुबह और शाम के गोल्ड रेट अपडेट जान सकते हैं.