Tulsi Vivah: हिन्दू पंचांग के मुताबिक मानें तो, कार्तिक महीने में तुलसी जी का विवाह 13 नवंबर 2024 यानि कि कल के दिन है। तुलसी विवाह के शुभ दिन में सभी घर और मंदिरों में धूम धाम के साथ तुलसी विवाह का आयोजन किया जाता है।
साथ ही जिन भी लोगों के घरों में तुलसी जा का पौधा नहीं होता है, वे लोग तुलसी जी का पौधा भी लगाते हैँ। यदि धार्मिक मान्यताओं के अनुसार मानें तो घर में तुलसी जी के पौधे को लगाने से माँ लक्ष्मी का वास होता है।
साथ ही साथ धन लाभ के योग भी बनते हैँ। ऐसे में अगर आप भी तुलसी जी विवाह के दिन तुलसी जी के पौधे को लगाने का विचार कर रहे हैँ तो पहले ये जान लें कि तुलसी जी के पौधे को घर में किस ओर लगाना बहुत ही ज्यादा शुभ होता है।
इस दिशा कि ओर लगाएं तुलसी जी का पौधा:
वास्तु शास्त्र के मुताबिक मानें तो तुलसी जी के पौधे को कभी भी दक्षिण दिशा कि ओर भूल कर भी नहीं लगाना चाहिए। इस दिशा कि ओर तुलसी जी के पौधे को लगाने से वास्तु दोष का सामना भी व्यक्ति को करना पड़ता है। साथ ही आर्थिक समस्याएं भी उत्पन्न हो सकती हैँ।
यदि वास्तु शास्त्र के अनुसार मानें तो, घर में तुलसी जी के पौधा उत्तर पूर्व या उत्तर दिशा कि ओर लगाना बहुत ही ज्यादा शुभ होता है। कहा जाता है कि तुलसी विवाह के दिन अगर घर के इस दिशा कि ओर नए तुलसी जी के पौधे को लगाते हैँ तो जीवन में आने वाली सभी समस्याएं दूर हो जाती हैँ। साथ ही आर्थिक तंगी से जुड़ी समस्याएं भी नहीं होती हैँ। वहीं, तुलसी जी का पौधा लगाने से हर तरीके कि नेगेटिविटी भी दूर हो जाती है।
तुलसी जी के विवाह के दिन इन खास बातों का रखें खास ख्याल:
तुलसी विवाह के इस पावन अवसर के दौरान हम तुलसी जी से जुड़ी कुछ खास जानकारियां बतायेंगे, जिन्हें आपको ध्यान में रखने कि जरूरत होती है।
तुलसी के पौधे को सूर्यास्त के बाद कभी नहीं छूना चाहिए। क्युंकि कहा जाता है कि यदि आप ऐसा करते हैँ तो वास्तु दोष लग सकता है।
रविवार और एकादशी के खास दिन तुलसी के पत्ते को गलती से भी नहीं तोड़ना चाहिए। क्युंकि ऐसा कहा जाता है कि एकादशी तिथि का माँ लक्ष्मी जी विधि पूर्वक व्रत रखती हैँ। ऐसे में अगर तुलसी जी के पत्तियों को तोड़ते हैँ तो व्रत खंडित हो सकता है और माँ लक्ष्मी जी क्रोधित भी हो सकती हैँ। इसका असर फिर आगे जीवन में देखने को मिल सकते हैँ।