नई दिल्लीः लाडली लक्ष्मी योजना (Ladli Lakshmi Yojana) महिलाओं के लिए एक तरह से वरदान की तरह साबित हो रही है. सरकार ने महिलाओं के जीवन स्तर में सामाजिक और आर्थिक सुधार के मकसद से इस योजना का संचालन किया. बड़ी संख्या में इस योजना से महिलाओं के जुड़ने का क्रम देखने को मिल रहा है. सबसे पहले इस योजना का आरंभ मध्य प्रदेश सरकार (MP Government) ने किया, जिसके बाद अलग-अलग राज्यों में भी इसे अपनाया जा रहा है.

इतना ही नहीं दिल्ली सरकार (Delhi Government) ने भी इसी की तर्ज पर मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना (Mukhymantri Mahila Samman Yojana) की शुरुआत कर गुड न्यूज दी. आज हम आपको लाडली लक्ष्मी योजना (Ladli Lakshmi Yojana) के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां से कई प्रकार के फायदे आसानी से मिल जाएंगे. इस योजना के जरिए महिलाओं को कई तरह के फायदे मिलते हैं.

लाडली लक्ष्मी योजना क्यों महत्वपूर्ण?

सरकार की तरफ से चलाई जा रही लाडली लक्ष्मी योजना बेटियों के जीवन को मजबूत बनाने के लिए काफी महत्वपूर्ण साबित होने वाली है. लाडली फंड में सालाना 6,000 रुपये का निवेश किया जाता है. इस अवधि में कुल 30,000 रुपये आसानी से मिलते हैं. 6वीं कक्षा में दाखिला लेते समय 2,000 रुपये और 9वीं में एडमिशन के दौरान 4,000 रुपये प्रदान किए जाते हैं.

इसके अलावा 11वीं और 12वीं में दाखिला लेते समय 6-6 हजार रुपये की राशि आराम से दी जाती है. वहीं, लड़की के जब 21 वर्ष पूरे हो जाते हैं तो उसे 1 लाख रुपये की राशि प्रदान की जाती है. बशर्ते उसने 12वीं पास की हो और 18 वर्ष तक उसकी शादी नहीं हुई हो. इसकी लिए लड़की की शैक्षणिक प्रगति और उम्र को पड़ाव माना जाता है.

लाडली लक्ष्मी योजना के लिए जरूरी शर्तें

इस योजना का फायदा प्राप्त करने के लिए कुछ जरूरी शर्तों का होना जरूरी है.

सबसे पहले बच्चों के माता-पिता का मध्य प्रदेश का स्थाई निवासी होना चाहिए. इसमें किसी भी तरह का इनकम टैक्स पेयर नहीं होना जरूरी है.

योजना के लिए आवेदन से पहले माता-पिता को परिवार प्लानिंग उपाय अपनाना बहुत ही आवश्यक है.

लड़की के जन्म के पहले वर्ष के भीतर ही उसकी स्कीम में शामिल किया जाना आवश्यक है.

योजना का आखिरी पेमेंट करने के लिए बच्ची का 18 वर्ष तक अविवाहित होना बहुक ही जरूरी है.

गरीबी रेखा से नीचे जीवन जीने वाले परिवार ही इस योजना के विए आवेदन कर सकते हैं.

कैसे करें आवेदन?

लाडली लक्ष्मी योजना (Ladli Lakshmi Yojana) में अप्लाई करने की सोच रहे हैं तो खातिर सक्ष्म परिवारों को जरूरी कागजके साथ प्रोजेक्ट ऑफिस, पब्लिश सर्विस सेंट या कोई इंटरनेट कैफे जाने की जरूरत होगी. इसके अलावा आंगनवाडी वर्कर के जरिए भी अप्लाई करने का काम कर सकते हैं.