नई दिल्लीः अगला साल 2025 Yamaha कंपनी के लिए काफी खास रहने वाला है. मार्केट में Yamaha MT-03 और Yamaha R3 पर एक नया अपडेट मिल गया है. यह दोनों बाइक्स अच्छे फीचर्स और नए डिजाइन से तैयार की जा रही है. उम्मीद है इन दोनों कमाल बाइक्स को साल 2025 में मार्केट में लॉन्च किया जा सकता है.

कंपनी ने दोनों बाइक में पहले से ज्यादा चमकदार बदलाव किए हैं. दोनों बाइक की कीमत कुछ ज्यादा रह सकती है. कंपनी ने लॉन्चिंग की तारीख पर अभी ऑफिशियली तौर पर कुछ नहीं बताया है. दोनों बाइक से जुड़ी जरूरी बातें नीचे जान सकते हैं.

2025 Yamaha R3 बनेगी आकर्षक

मार्केट में लॉन्च होने को तैयार 2025 Yamaha R3 में पहले से ज्यादा आकर्षक लुक मिलेगा. कंपनी कई बार इसके टीजर को जारी कर चुकी है. इसमें बिल्कुल नया फ्रंट दिया गया है. इसकी झलक R9 में भी देखी जा चुकी है. बाइक में एक सिंगल LED प्रोजेक्टर हेडलाइट भी जोड़ी गई है.

वहीं, इसके दोनों ओर ट्विन LED DRLs शामिल किए गए हैं. यह इसके स्पोर्टी लुक को और भी किफायती बना देते हैं. इसमें फ्रंट फेसिया में इंटीग्रेटेड विंगलेट भी शामिल किए गए हैं. कंपनी के दावे के मुताबिक, बाइक के माध्यम उत्पन्न डाउनफ़ोर्स में इजाफा करने का काम किया गया है.

बाइक सीट और साइड पैनल की चौड़ाई को कम रखा गया है. इससे चालक को पांव नीचे जमाने में काफी आसानी मिलेगी.सबसे खास बात की बाइक में 6-स्पीड गियरबॉक्स रहने वाले हैं. जोड़ा गया है।

2025 Yamaha MT-03 भी जीतेगी दिल

बाजार में नए अंदाज में लॉन्च होने को तैयार Yamaha MT-03 को नया डिजाइन मिलने वाला है. बाइक के बीच में LED हेडलाइट भी जोड़ी गई है. बाइक में दोनों ओर LED DRLs हैं। इनको आगे से देखने में काफी आकर्षक दिखाई देगी. बाइक के लुक को पहले से अधिक बढ़िया बनाने पर फोकस है. फीचर्स भी वहीं है जो R3 में दिए जोड़े गए हैं. इसके इंजन में किसी तरह का परिवर्तन नहीं किया गया है.

कितनी हो सकती कीमत?

मौजूदा Yamaha MT-03 की एक्स-शोरूम कीमत 4,59,900 रुपये तक है. जबकिक Yamaha R3 की एक्स-शोरूम कीमत 4,64,900 रुपये तक निर्धारित है. कंपनी की तरफ से जो अपडेट दिए गए हैं, उससे लगता है कि हाल के मॉडल से कीमत काफी ज्यादा रह सकती है. लॉन्चिंग के समय ही कंपनी कीमत से पर्दा हटाएगी.