Vastu Tips: वास्तु शास्त्र में घर के वातावरण को पॉजिटिव ऊर्जा से भरने और जीवन को सुख – समृद्धि और खुशहाली को परिपूर्ण करने के लिए पेंटिंग्स एक खास प्रकार के महत्व को निभाती हैँ। यदि ये पेंटिंग्स सही जगह और स्थान पर होती हैँ तो ऑफिस हो या घर के माहौल को खुशियों से भर देती हैँ। ऐसे में आज इन पेंटिंग्स के बारे में जिक्र करेंगे जो वास्तु के मुताबिक बहुत ही ज्यादा शुभ साबित होंगे। वहीं, ये पेंटिंग्स आपकी जिंदगी में पॉजिटिव ऊर्जा को लेकर के आ सकते हैँ।
बहती हुई नदी या झरने कि पेंटिंग
बहती हुई नदी या झरने कि पेंटिंग, सुख समृद्धि और आर्थिक स्थिति को बढ़ाने में बहुत ही ज्यादा कारगर साबित होते हैँ। इसे घर में उत्तर – पूर्व दिशा कि ओर लगाना शुभ माना जाता है। वहीं, ये धन प्रवाह को बढ़ाने में भी मदद करता है।
हरियाली या जंगल कि पेंटिंग
वास्तु के अनुसार यदि मानें तो फूलों, हरियाली और जंगल कि पेंटिंग्स को उत्तर दिशा कि ओर लगाना बहुत ही ज्यादा शुभ माना जाता है। मान्यता है कि जो भी इसे उत्तर दिशा कि ओर लगाते हैँ उन्हें मानसिक रूप से शांति मिलती है। साथ ही पॉजिटिव एनर्जी का प्रवाह बढ़ता जाता है।
भगवान श्री कृष्ण जी कि गोपिकाओ के साथ तस्वीर
भगवान श्री कृष्ण जी कि रास लीला करते हुए पेंटिंग तस्वीरें भक्ति का प्रतीक हैँ। अगर इन तस्वीरों को पूजा घर या ड्राइंग रूम में लगाते हैँ तो घर में शुभता और चारों ओर पॉजिटिविटी आती है।
हंसो कि तस्वीर
हंसो कि जोड़ी विश्वास, प्रेम और संतुलन का प्रतीक मानी जाती हैँ। इसे दम्पति के बेड रूम में लगाना बहुत ही ज्यादा शुभ होता है। ये दाम्पत्य जीवन में सुख समृद्धि लेकर आने में बहुत ही ज्यादा मददगार साबित होती है।
पेंटिंग्स के लिए सामान्य वास्तु नियमों का रखें ध्यान
-टूटे फूटे फ्रेम्स वाली तस्वीरों को तुरंत बदलें, इन्हें घर के भीतर रखना शुभ नहीं होता है।
– पेंटिंग्स को वहीं उचित दूरी में लगाएं ताकि सजकता महसूस न हो।
– नकारात्मक भावनाओं जैसे कि गुस्सा, युद्ध, या भय को दर्शाने वाली पेंटिंग्स को जितना हो सके अवॉयड करें।