India vs Australia Test Series: न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के साथ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम को अपनी अगली टेस्ट सीरीज ऑस्ट्रेलियाई टीम (Australia Team) के साथ खेलनी है। यह सीरीज ऑस्ट्रेलिया में खेली जाएगी। इसका आगाज 22 नवंबर से होने जा रहा है और इस सीरीज के आगाज से पहले एक बड़ी खबर सामने आई है।

इस खबर के अनुसार यह सीरीज भारतीय टीम के दो दिग्गज खिलाड़ियों के लिए आखिरी सीरीज हो सकती है। तो आइए उन दो दिग्गजों को बारे में जानते हैं, जिन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी बार खेलते देखा जा सकता है।

22 नवंबर से शुरू होगी Australia Test Series

बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच होने जा रही तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज 22 नवंबर से होने जा रहा है। भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट मैच पर्थ में खेला जाएगा। इस मुकाबले के लिए टीम इंडिया 10 या 11 तारीख को आस्ट्रेलिया रवाना हो सकती है। हालांकि टीम इंडिया के ऑस्ट्रेलिया रवाना होने से पहले ही एक खबर सामने आई है और उस खबर की मानें तो रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और आर अश्विन (R Ashwin) इस सीरीज के बाद शायद ही टीम इंडिया में दिखाई देंगे।

रोहित और अश्विन की हो सकती है आखिरी सीरीज

बता दें कि रोहित शर्मा और आर अश्विन दोनों की उम्र काफी अधिक हो गई है, जिस वजह से अब शायद ही उन्हें आगे मौका मिलेगा। यही नहीं बल्कि यह दोनों खिलाड़ी टेस्ट क्रिकेट में मौजूदा समय में कुछ खास भी नहीं कर पा रहे हैं। न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज में दोनों खिलाड़ी पूरी तरह से फ्लॉप रहे हैं। इस वजह से ऐसी खबरें आ रही हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स में मिली जानकारी के अनुसार अगर रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया में हार मिलती है। तो रोहित से कप्तानी छीन ली जाएगी और वह टीम से बाहर कर दिए जाएंगे। यही अश्विन की जगह वाशिंगटन सुंदर को परमानेंट टेस्ट प्लेइंग 11 का हिस्सा बना लिया जाएगा। हालांकि अभी तक आधिकारिक तौर पर इसका ऐलान नहीं किया गया है। लेकिन इस समय टीम इंडिया बदलाव के दौर से गुजर रही है, जिस वजह से कुछ भी संभव है।

यह भी पढ़ें: साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले मैच के लिए ऐसी होगी भारत की प्लेइंग 11, KKR और MI के 3-3 खिलाड़ियों को मौका