KL Rahul: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाजों में से एक केएल राहुल (KL Rahul) को हाल ही में हुई न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज के आखिरी दो मुकाबले के लिए प्लेइंग 11 से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था। लेकिन अब उनकी किस्मत चमक गई है और वह ऑस्ट्रेलिया के साथ होने जा रही टेस्ट सीरीज में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की जगह बल्लेबाजी करते दिखाई दे सकते हैं। ऐसे में आइए जानते हैं कि आखिर सारा माजरा क्या है और किस वजह से केएल राहुल (KL Rahul) को रोहित के जगह मौका मिल सकता है।

ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज में मिल सकता है KL Rahul को मौका

बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने जा रही पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज 22 नवंबर से होने जा रहा है। इस सीरीज का पहला मैच पर्थ स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच को लेकर आई खबर के अनुसार इसमें भारतीय क्रिकेट टीम के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा शायद टीम का हिस्सा नहीं रहेंगे, जिस वजह से केएल राहुल (KL Rahul) को मौका दिया जा सकता है।

रोहित शर्मा मिस कर सकते हैं पहला मैच

खबरों की मानें तो भारतीय क्रिकेट टीम के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा की पत्नी रितिका सजदेह दूसरे बच्चे को जन्म देने वाली हैं, जिस वजह से रोहित शर्मा उस दौरान टीम से दूर रह सकते हैं। हालांकि आधिकारिक तौर पर इस बात की पुष्टि नहीं की गई है। लेकिन हाल ही में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान जब रोहित से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने भी यह मैच खेल पाने को लेकर कोई सुरोरिटी नहीं जताई है।

उनका भी कहना है कि वह यह मैच मिस कर सकते हैं। ऐसे में केएल राहुल (KL Rahul) को बतौर ओपनर खेलने का मौका मिल सकता है। यही नहीं बल्कि इस मैच में नितीश कुमार रेड्डी भी डेब्यू करते दिखाई दे सकते हैं।

कुछ ऐसी हो सकती है भारत की प्लेइंग 11

केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (डब्ल्यूके), ध्रुव जुरेल, नितीश कुमार रेड्डी, प्रसिद्ध कृष्णा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और वाशिंगटन सुंदर।

यह भी पढ़ें: साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले मैच के लिए ऐसी होगी भारत की प्लेइंग 11, KKR और MI के 3-3 खिलाड़ियों को मौका