टोयोटा की गाड़ियों को भी भारत की सड़कों पर खूब लाइक किया जाता है, जिसके वेरिएंट लॉन्च होते ही धमाका मचा देते हैं. कंपनी की ओर से लोगों की डिमांड को देखते हुए बड़े-बड़े कदम भी उठाए जाते हैं. क्या आपको पता है कि अब जल्द ही टोयोटो की तरफ से मिनी फॉर्च्यूनर गाड़ी को लॉन्च किया जा सकता है, जो हर किसी का दिल जीतने के लिए काफी है.

मिनी फॉर्च्यूनर गाड़ी को मार्केट में अच्छा रिस्पॉन्स मिलने की उम्मीद है. टोयोटा ने इसकी लॉन्चिंग के लिए काम शुरू कर दिया है. उम्मीद है कि यह वेरिएंट महिंद्रा की स्कॉर्पियो और थार रोक्स जैसी गाड़ियों को कड़ी टक्कर दे सकती है. टोयोटा की यह नई एसयूवी हर किसी का दिल जीतने के लिए काफी रहेगी. नई एसयूवी मोनोकॉक-बेस्ड पर रहेगी. गाड़ी को तेजी से निर्मित किया जाएगा. भारत में इसका प्रोडक्शन होने में अभी काफी समय लग सकता है.

टोयोटा मिनी फॉर्च्यूनर से जुड़ी जरूरी बातें

टोयोटा मिनी फॉर्च्यूनर गाड़ी हर किसी का दिल जीतने के लिए काफी है. टोयोटा नई एसयूवी फॉर्च्यूनर की तरह बॉडी ऑन फ्रेम नहीं होने वाली है. इसके साथ ही बल्कि यह एक बिल्कुल नए फ्लेक्सिबल प्लेटफॉर्म पर बनाने का काम किया जाएगा. इसमें कई तरह के बॉडी स्टाइल और पावरट्रेन को सपोर्ट करने का काम करेगी.

इसके साथ ही नई एसयूवी में टोयोटा की पारंपरिक दमदार ऑफ रोड क्षमताओं को ध्यान में रखते हुए डिजाइन करने का काम किया जाएगा. इसके साथ ही उच्च ग्राउंड क्लीयरेंस और रग्ड लुक्स रहने में रहने की उम्मीद है. वहीं, पेट्रोल और स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वेरिएंट्स के साथ लॉन्च किए जाने की संभावना जताई गई है.

इसमें Innova Hycross जैसा 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन और हाइब्रिड सिस्टम भी रहने की संभावना बनी रहती है. आगामी दिनों में इसका ऑल ऑल-इलेक्ट्रिक वेरिएंट मार्केट में उतारा जा सकेगा. अभी पेट्रोल डीजल वेरिएंट की संभावना ना के बराबर बनी हुई है.

जानिए कब और कहां से शुरू होगा प्रोडक्शन?

धाकड़ ऑटो कंपनी में गिने जाने वाली टोयोटा की नई मिनी फॉर्च्युनर गाड़ी हर किसी का दिल जीतने का काम कर सकती है. कंपनी के नए छत्रपति संभाजी नगर (औरंगाबाद) प्लांट में 2027 से उत्पादन के लिए तैयार होने की संभावना है. इस नई एसयूवी की कीमत पहले वाले वेरिएंट से कम रहने की उम्मीद. इसके साथ ही महिंद्रा स्कॉर्पियो N और थार रोक्स के मुकाबले किफायती ऑप्शन के रूप में उभर सके. इस गाड़ी की खरीदारी को लेकर लोगों में काफी उत्सार देखने को मिल सकता है.