Success Story Of IAS Srishti Jayant Deshmukh : भारत देश की सबसे कठिन परीक्षा UPSC को क्रैक करना इतना आसान नहीं है लेकिन भारत देश की एक बेटी ने अपनी कठोर मेहनत और स्ट्रेटजी के दम पर इसे क्रैक कर लिया है और वह अब IAS बन गई हैं। भारत देश की इस बेटी का नाम सृष्टि जयंत देशमुख है।

Success Story Of IAS Srishti Jayant Deshmukh
Success Story Of IAS Srishti Jayant Deshmukh

सृष्टि में यूपीएससी में 5वीं रैंक हासिल की थी। सृष्टि फीमेल टॉपर की लिस्ट में शामिल हुई हैं। देश के लाखों लोग यूपीएससी परीक्षा के लिए आवेदन करते हैं लेकिन बहुत कम लोग हो इसे क्वालीफाई कर पाते हैं। सृष्टि ने यह ठान लिया था की वह UPSC का सिर्फ एक अटेम्ट देंगी। सृष्टि की मार्कशीट देखकर ऐसा पता चलता है कि वह शुरू से ही पढ़ाई-लिखाई में होशियार रही हैं। IAS सृष्टि देशमुख ने पहले ही प्रयास में सफलता हासिल कर ली। उन्होंने बिना कोचिंग किए हैं यूपीएससी क्लियर कीं।

IAS Srishti Jayant Deshmukh Biography

सृष्टि देशमुख भोपाल की रहने वाले हैं, इनका जन्म 28 मार्च, 1996 हुआ था। इनके पिता का नाम जयंत देशमुख है जो एक प्राइवेट कंपनी में इंजीनियर है और उनकी मां का नाम सुनीता देशमुख है जो निजी स्कूल में शिक्षिका हैं। सृष्टि की पढ़ाई-लिखाई भोपाल के कार्मेल कॉन्वेंट स्कूल से हुई है। सृष्टि ने कक्षा दसवीं में 10 CGPA और कक्षा 12वीं में 93% अंक प्राप्त किए थे। स्कूली पढ़ाई पूरी करने के बाद सृष्टि ने इंजीनियरिंग कोर्स में दाखिला लिया और इसी के साथ यह सिविल सर्विस परीक्षा की तैयारी भी करती थीं।

पहले ही प्रयास में बनीं IAS

इंजीनियरिंग की डिग्री पूरी होने के बाद सृष्टि ने पूरी तरह UPSC की तैयारी और कड़ी मेहनत में लग गईं। सृष्टि ने यह ठान लिया था कि वह यूपीएससी का सिर्फ एक अटेम्ट ही देगी। वह अपने बैच की फीमेल टॉपर बन गई थीं। सृष्टि ने यूपीएससी मेंस परीक्षा में 895 अंक हासिल की थीं और यूपीएससी इंटरव्यू में 173 मार्क्स प्राप्त कीं। सृष्टि को यूपीएससी में टोटल 1068 मार्क्स मिले थे। सृष्टि में यूपीएससी में 5वीं रैंक हासिल की थी। सृष्टि ने बिना कोचिंग किए यूपीएससी परीक्षा को क्लियर किया है। सृष्टि में यूपीएससी की तैयारी यह समझ कर कि उनका फर्स्ट अटेम्प्ट ही आखिरी अटेम्प्ट है। सृष्टि ने अपना पूरा समय अपनी तैयारी को दिया। उन्होंने कहा कि कोई कुछ भी आपको अपने ऊपर विश्वास रखना चाहिए।