देशभर में कभी यामाहा आरएक्स 100 बाइक को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिलता था, जिसकी खरीदारी को लोगों में काफी खुशी बनी रहती थी. कंपनी ने इस बाइक के प्रोडक्शन को बंद कर दिया था, जिसके बाद यह सपनों का वेरिएंट बनकर रह गया. अगर आपके पास कोई बाइक नहीं खरीदारी करने की सोच रहे हैं तो प्लीज थोड़ा रुक जाइए, क्योंकि यामाहा आरएक्स 100 को 2025 में लॉन्च किया जा सकता है.

इस बाइक को लोगों का अच्छा रिस्पॉन्स मिलने की संभावना है. इस बाइक का लुक और डिजाइन के साथ फीचर्स भी शानदार रह सकते हैं. बाइक की लॉन्चिंग से संबंधित चीजें जानने के लिए आपको ध्यान से आर्टिकल पढ़ने की जरूरत होगी.

यामाहा आरएक्स 100 से जुड़ी जरूरी बातें

यामाहा आरएक्स 100 को मार्केट में फीचर्स की वजह से खूब पसंद किया जा सकता है. यामाहा आरएक्स 100 लोगों का दिल जीतने का काम करेगी, सोशल मीडिया पर वायरल हो रही अफवाहों की मानें तो बाइक में 98cc का 2-स्ट्रोक इंजन शामिल किया जा सकता है, जिसकी पावर पहले से ज्यादा रह सकती है.

हालांकि, यह इंजन बहुत ही शक्तिशाली रहता है. इसका इंजन 11 बीएचपी की ताकत उत्पन्न करने काम करता है. यामाहा आरएक्स 100 7 सेकेंड में ही 60 किलोमीटर प्रति घंटा की रफअतार पकड़ लेने की संभावना है. पुराने मॉडल का इंजन बहुत ही आकर्षक था, जब स्टार्ट होता था, तो एक विशिष्ट और तेज ध्वनि निकलती थी. इसे दूर से ही पहचानाने का काम किया जा सकता था. यामाहा आरएक्स 100 का पहले आराम से 35-40 किलोमीटर तक का माइलेज देती थी. कंपनी की तरफ से इस बाइक का उत्पादन 1996 में पूर्ण रूप से बंद कर दिया था.

बाइक की कितनी हो सकती कीमत?

यामाहा आरएक्स 100 की कीमत की बात करें तो 1 लाख रुपये से लेकर 1.20 लाख रुपये तक रह सकती है. अगर इतनी कीमत रही तो बाकी बाइक्स की सेल पर बड़ा प्रभाव डाल सकती है. हालांकि, कंपनी की तरफ से कुछ नहीं कहा गया है.

Note: सोशल मीडिया पर वायरल हो रही अफवाहों को कलेक्ट करके ही यह आर्टिकल पब्लिश किया गया है. हमारा मकसद किसी को भ्रमित करना नहीं बल्कि लोगों तक जानकारी पहुंचाना है.