नई दिल्ली: दिल्ली में एक बार फिर वायु प्रदूषण (Air Pollution) का स्तर काफी गंभीर हो गया है, जहां जहरीली हवा से लोगों का सांस लेना भी दुश्वार है. राजधानी में आसमान में धुंध और जमीन पर घना कोहरा छाया हुआ है, जिससे विजिबिलिटी भी बहुत कम हो गई है. इसके अलावा उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में घना कोहरे (Fog) ने जिंदगी की रफ्तार ही थामकर रख दी है.

पहाड़ी हिस्सों में तो बर्फबारी (Snowfall) ने सर्दी का स्तर काफी बढ़ा दिया है. बर्फबारी (Snowfall) का स्तर अभी और भी बढ़ने की संभावना जताई गई है. उधर, दक्षिण भारत की बात करें तो देर रात कई इलाकों में बारिश होने से तापमान गिर गया, जिसके बाद मौसम काफी सुहावना रहा. इस बीच भारतीय मौसम विभाग (Indian Meteorological Department) ने देश के कई राज्यों में बादलों की गरज के साथ भारी बारिश (Heavy Rain) होने की संभावना जताई गई है.

घने कोहरा से जीना दुश्वार

घने कोहरे ने लोगों के सामने बड़ी समस्या पैदा कर दी है. अमृतसर, पटियाला, हिसार तथा उधमपुर में कोहरे के चलते विजिबिलिटी बिल्कुल जीरो हो गई है. राजधानी दिल्ली के सफदरजंग, पालम सहित अन्य जगहों पर विजिबिलिटी घटकर 200 से 300 मीटर तक पहुंच गई है.

आईएमडी (IMD) की मानें तो आगामी 3 दिन तक यह हिस्से कोहरे के आगोश में रह सकते हैं. अगले तीन दिनों में पश्चिमी भारत खास कर पश्चिमी राजस्थान, पश्चिमी पंजाब, जम्मू-कश्मीर, हरियाणा में तापमान 3 डिग्री तक नीचे पहुंच सकता है. यहां सर्दी काफी बढ़ जाएगी.

इन हिस्सों में गिरा तापमान

आईएमडी (IMD) के मुताबिक, पश्चिम से आने वाली हवाओं की रफ्तार अब पूरी तरह से थम गई है. दिल्ली में तापमान गिर गया. बीते दिन रविवार को शहर में अधिकतम तापमान 28 से 30 डिग्री तक दर्ज किया गया. न्यूनतम तापमान 12 से 17 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा. पूर्वी मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, मेघालय, उप हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में तापमान सामान्य से तीन डिग्री कम दर्ज किए जाने की संभावना है.

यहां जमकर बरसेंगे बदरा

भारतीय मौसम विभाग (Indian Meteorological Department) के अनुसार, तमिलनाडु और केरल के कई इलाकों में बारिश होने का अलर्ट जारी कर दिया है. तमिलनाडु के कन्याकुमारी, तिरुनेलवेली, थूथुकुडी, रामनाथपुरम, शिवगंगई, पुदुक्कोट्टई और तंजावुर में बादलों की गरज के साथ बारिश होने की चेतावनी जारी कर दी है.

इसके साथ ही तिरुवरूर, नागापट्टिनम, मयिलादुथुराई, अरियालुर और कुड्डालोर में बारिश देखने को मिल सकती है. वहीं, केरल में त्रिशूर, एर्नाकुलम, इडुक्की, कोझिकोड और वायनाड में बादलों की गरज के साथ भारी बारिश (Heavy Rain) देखने को मिल सकती है.