नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली से लेकर देहरादून तक तापमान (temperature) में गिरावट के चलते भयंकर ठंड का सामना करना पड़ रहा है. दिल्ली एनसीआर और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भी तापमान काफी नीचे पहुंच गया है, जिससे कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. सर्दी से बचाव को लोग अलाव और हीटर का इस्तेमाल करते दिख रहे हैं. हिमाचल प्रदेश में तो हो रही घनी बर्फबारी (snowfall) के चलते कई जगह तापमान जमाव बिंदु से भी नीचे पहुंच गया है.
बर्फबारी (snowfall) होने से पहाड़ी हिस्सों में अब पर्यटकों की संख्या भी बढ़ने लगी है. कई इलाकों में पाला पड़ने से सड़कें बंद हैं. कश्मीर में भी जमकर बर्फबारी (snowfall) का दौर जारी है. उत्तराखंड के पहाड़ी हिस्सों में भी बर्फबारी देखने को को मिल रही है. सबसे चिंताजनक बात दिल्ली की है, जहं सर्दी के साथ प्रदूषण की समस्या बन सकती है, दिल्ली में वायु की गुणवत्ता खराब श्रेणी में पहुंच सकती है.
इन हिस्सों में कैसा रहेगा मौसम
आईएमडी (imd) के अनुसार, शिमला में शिमला में मौसम शुष्क रहने और लंबे समय से बारिश (rain) नहीं होने के चलते न्यूनतम तापमान 12.2 डिग्री पर पहुंच गया है। यहां आखिरी दो दिन में पारा 3 डिग्री चढ़ा है। राहत की बात यह है कि शिमला में 21 दिसंबर 21 दिसंबर तक मौसम साफ रहने की उम्मीद है. इसके साथ ही तीसरा सबसे गर्म इलाका भी चंबा का बर्फ से लकदक रहने की उम्मीद है.
यहां न्यूनतम पारा 7.5 डिग्री है। आईएमडी (imd) के अनुसार, दिन में चटख धूप खिलने से राहत में भी पारा अधिक दर्ज किए जाने की संभावना है. पंजाब का फरीदकोट सबसे ठंड रहा और यहां न्यूनतम तापमान 1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किए जाने की संभावना है. हरियाणा में हिसार सबसे सर्द रहा और न्यूतमत तापमान 1.7 डिग्री सेल्सियस पर दर्ज किया गया है.
16 दिसंबर को पूर्वी राजस्थान के कुछ इलाकों 17 से 20 दिसंबर तक शीतलहर चलने की आशंका जताई गई है. इसके साथ ही जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और पंजाब में शीतलहर चलने की उम्मीद जताई गई है. हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और पश्चिमी राजस्थान में भी 19 दिसंबर तक शीतलहर की संभावना है.
दक्षिण भारत के इन इलाकों में बारिश का अलर्ट
भारतीय मौसम विभाग (Indian Meteorological Department) के अनुसार, दक्षिण भारत के कई इलाकों में सर्दी का प्रकोप देखने को मिल सकता है. आईएमडी (imd) ने तमिलनाडु के कई जिलों में झमाझम बारिश का अलर्ट (rain alert) जारी कर दिया है. वहीं, केरल और लक्षद्वीप के तमाम हिस्सों में बादलों की गरज के साथ बारिश का अलर्ट (rain alert) जारी रहने की संभावना जताई है.
बंगाल की खाड़ी में अगले 24 घंटे के दौरान कब दबाव का क्षेत्र बनने की उम्मीद है. दबाव के असर से तमिलनाडु और आसपास के दूसरे राज्यों में आगामी दो दिन भयंकर बारिश (rain) का दौर जारी रह सकती है.