नई दिल्ली: TVS Jupiter Scooter को गांव-देहात और शहर में काफी लाइक किया जाता है. इसके नए वेरिएंट से लेकर सेकेंड हैंड तक मार्केट में खूब धमाल मचाते नजर आते हैं. जमाने की बढ़ती रफ्तार के बीच TVS Jupiter Scooter को खरीदने की सोच रहे हैं तो समय खराब ना करें. आप इस स्कूटर के सेकेंड हैंड वेरिएंट को बहुत कम दाम में खरीदारी कर पैसों की बचत कर सकते हैं.
इस स्कूटर को ओनलली 17,000 रुपये में खरीदकर घर ला सकते हैं. जिस स्कूटर को बिक्री के लिए रखा गया, उसकी कंडीशन और डिजाइन एकदम शानदार है. इसे ग्राहकों के बीच में अच्छा रिस्पॉन्स भी मिलता रहा है. TVS Jupiter Scooter कहां से और कितने रुपये में खरीदेंगे, यह सब नीचे डिटेल में बारीकी से जान सकते हैं, जहां आपका सब असमंजस की स्थिति खत्म हो जाएगी.
TVS Jupiter Scooter कहां से खरीदें
आप TVS Jupiter Scooter के पुराने मॉडल को बहुत कम प्राइस में खरीद सकते हैं. सेल करने के लिए इस स्कूटर को ऑनर ने olx पर लिस्ट कर रखा है. स्कूटर की कंडीशन भी ठीक-ठाक नजर आ रही है. कीमत की बात करें तो कुल 17,000 रुपये में तय की गई है. यह वेरिएंट साल 2014 का बताया जा रहा है. आराम से इस स्कूटर पर दो सवारी यात्रा कर सकती हैं.
लड़कियां भी इसे खरीदकर घर ला सकती हैं. इसके पेट्रोल वेरिएंट के माइलेज की बात करें तो आराम से 50 से 50 किलोमीटर प्रति लीटर तक रहता है. कंपनी की तरफ से इस माइलेज को प्रमाणित किया गया है. स्कूटर वर्तमान में सेकेंड ऑनर के पास है. इससे पहले मॉडल को एक बार बेचा जा चुका है. खरीदना चाहते हैं तो फटाफट olx पर संपर्क कर सकते हैं.
TVS Jupiter Scooter की शोरूम में कितनी कीमत?
सेकेंड हैंड TVS Jupiter Scooter पसंद नहीं आ रहा तो शोरूम में पूरी कीमत चुकानी पड़ेगी. इस स्कूटर को शोरूम से खरीदने पर मोटी रकम खर्च करनी पड़ेगी. शोरूम में इसकी एक्स-शोरूम कीमत 73,700 रुपये तय की गई है. ऑन-रोड होने तक इसे मात्र 79,200 रुपये में खरीदा जा सकता है. इसा माइलेज भी दमदार रहने का दावा किया जा रहा है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, कंपनी की तरफ से इस स्कूटर पर ईएमआई प्लान भी दिया जा रहा है.