अगर आप एक नए और जबरदस्त स्मार्टफोन की तलाश में हैं, तो OPPO Reno 13 सीरीज आपके लिए बेहतरीन ऑप्शन शाबित हो सकती है। OPPO ने चीन के मार्किट में Reno 13 सीरीज के लिए प्री-ऑर्डर शुरू कर दिया हैं। इस सीरीज में OPPO के तरफ से oppo Reno 13 और OPPO Reno 13 Pro स्मार्टफोन्स शामिल होंगे। हालांकि, oppo कंपनी के तरफ से कोई भी लॉचिन डेट की घोसना नहीं की गई है , लेकिन उम्मीद है कि ये फोन 25 नवंबर को मार्केट में लॉन्च हो सकती है और इसके साथ ही Oppo की तरफ से oppo Pad 3 टैबलेट भी लॉन्च किया जायगा ।
OPPO Reno 13 सीरीज की कैसी हो सकती है डिज़ाइन
अगर इस स्मार्टफोन के डिजाइन के बारे में बात की जाय तो दोनों मॉडल्स में एक जैसा कोल्ड-क्रेव्ड ग्लास बैक और एक बड़ा कैमरा आइलैंड है, जो देखने में iPhone जैसा लगता है। इसके अलावा, दोनों फोन में चैम्फर्ड किनारे दिए गए हैं, जो इन्हें और भी जयादा खूबसूरत बनता हैं वहीं इसकी डिस्प्ले फोन्स के फ्रंट में चारों ओर पतले बेजेल्स हैं, जिससे यह पहले से ज्यादा शानदार लग रहे हैं।
OPPO Reno 13 और Reno 13 Pro के कैमरा फीचर्स
अगर इस स्मार्टफोन के कैमरा की बात के जाय तो OPPO Reno 13 सीरीज की तरफ से काफी बेहतरीन कैमरा सेटअप मिल सकता है। Reno 13 में आपको 50MP का फ्रंट कैमरा और 50MP प्राइमरी सेंसर के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप हो सकता है वहीं Reno 13 Pro में आपको 50MP OIS प्राइमरी कैमरा, 50MP पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस और 8MP अल्ट्रा-वाइड सेंसर दिया जा सकता है। जिन्हे व्लॉगिंग और वीडियोस कैप्चर करने का शौक है उनके लिए ये फोन एक शानदार ऑप्शन हो सकता है।
OPPO Reno 13 और Reno 13 Pro की बैटरी और चार्जिंग
अगर हम इस स्मार्टफोन के बैटरी के बाड़े में बात करे तो Reno 13 में आपको 5600mAh की बैटरी दी जा सकती है, जबकि Reno 13 Pro में 5900mAh की बैटरी दी जा सकती है। दोनों ही फोन्स फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट कर सकती हैं, जिससे आप बहुत ही कम समय में अपने फोन को चार्ज कर पाएंगे।Reno 13 Pro में वायर्ड और वायरलेस दोनों चार्जिंग सपोर्ट दी जा सकती है।