नई दिल्लीः ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) का आगाज होने वाला है, जिसका पहला मुकाबला 22 नवंबर से खेला जाएगा. पहले मुकाबले के लिए भारतीय क्रिकेट टीम भी पर्थ के स्टेडियम में पहुंच चुकी है. पांच मैचों की सीरीज (5th Match Series) पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं. भारतीय टीम (Indian Cricket Team) जीत के लिए एड़ी से चोटी तक जोर लगाती नजर आएगी.

हालांकि, कंगारू टीम को उसकी मेजबानी में हराना कोई आसान काम नहीं है. ऑस्ट्रेलियन टीम (Australia team) के पास जहां तेज गेंदबाजों का जमावड़ा तो बल्लेबाजी भी कम नहीं है. भारत के पास भी बल्लेबाजी और गेंदबाजों की कमी नहीं, जहां दर्शकों को भी यह सीरीज काफी रोमांचकारी साबित हो सकती है. अब सभी भारतीय फैंस के मन में प्लेइंग इलेवन (Playing Eleven) को लेकर सवाल उठ रहा है. फैंस सोच रहे हैं कि भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन क्या रह सकती है.

ऑस्ट्रेलिया पर जीत के इरादे से उतरेगी टीम इंडिया

भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) पर्थ में ऑस्ट्रेलिया पर जीत के इरादे से उतरने जा रही है. कुछ ही खिलाड़ियों का खेला जाना बिल्कुल तय माना जा रही है, बाकी पर असमंजस की स्थिति बनी हुई है. किसी वजह से रोहित शर्मा पहले मैच तक पर्थ नहीं पहुंचते हैं तो फिर उनकी जगह केएल राहुल या अभिमन्यु ईश्वरन को खिलाया जा सकता है.

वैसे आंकड़ों पर नजर डाले तो केएल राहुल के खेलने की उम्मीदें अधिक हैं. दूसरी तरफ गिल के चोटिल होने के बाद संभावना है कि देवदत्त पडिक्कल को जगह मिलनी तय मानी जा रही है. ऐसी स्थिति में सलामी बल्लेबाज के रूप में यशस्वी जायसवाल और विराट कोहली को चौथे नंबर पर भेजा जा सकता है.

इन नामों पर भी चर्चा

भारतीय टीम के मध्यमक्रम खिलाड़ियों की बात करें तो नीतीश रेड्डी, सरफराज खान और ध्रुव जुरेल के बीच फाइट देखने को मिल सकीत है. ऑस्ट्रेलिया-ए के खिलाफ रन बरसाने की वजह से ध्रुव जुरेल को प्लेइंग इलेवन में जगह दी जा सकती है, ऑलराउंडर की पोजिशन पर वाशिंगटन सुंदर, रविंद्र जडेजा और अश्विन में कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है.

विकेटकीपर और तूफानी बल्लेबाज ऋषभ पंत का खेलना पक्का माना जा रहा है. जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा में किसी एक खिलाड़ी को जगह मिलने की संभावना जताई जजा रही है.

भारतीय क्रिकेट टीम

रोहित शर्मा/केएल राहुल/अभिमन्यु ईश्वरन, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल/देवदत्त पडिक्कल, विराट कोहली, नीतीश रेड्डी/सरफराज खान/ध्रुव जुरेल, वाशिंगटन सुंदर/रविंद्र जडेजा/अश्विन, ऋषभ पंत, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा/आकाश दीप।