नई दिल्लीः मोदी सरकार (Modi Government) ने बड़ा फैसला लेते हुए 6वें वेतन आयोग के तहत सैलरी ले रहे कर्मचारियों के डीए में बढ़ोतरी (Da Hike) कर बड़ी सौगात देने का काम किया है. क्या आपको पता है कि इस बढ़ोतरी का फायदा उन कर्मचारियों को मिलेगा, जो स्वायत्त निकायो में कार्यरत और जो 6वें या 5वीं केंद्रीय वेतन आयोग (6th-5th Pay Commission) के मुताबिक, सैलरी ले रहे हैं.

सरकार ने यह ऐलान 7 नवंबर 2024 को वित्त मंत्रालय में तैनात और 6वें और 5वीं वेतन आयोग के अनुसार, सैलरी ले रहे हैं. इसका फायदा बड़ी संख्या में कर्मचारियों को देखने को मिलेगा. सभी के मन में सवाल उठ रहा है कि सैलरी में कितना इजाफा किया जाएगा. अगर नहीं पता तो फिर कैलकुलेश समझकर कंफ्यूजन खत्म कर सकते हैं.

6वें वेतन आयोग वाले कर्मियों की कितनी बढ़ जाएगी सैलरी?

6वें केंद्रीय वेतन आयोग के मुताबिक, सैलरी प्राप्त करने वाले कर्मचारियों के लिए डीए में 239% से बढ़ाकर 246% करने का फैसला लिया गया है. बदलाव के कर्मचारियों का DA अब उनके बेसिक सैलरी का 246 फीसदी है. इस हिसाब से किसी कर्मचारी की बेसिक सैलरी 43,000 प्रति माह है, तो पहले 239 प्रतिशत DA के हिसाब से 1,02,770 प्राप्त कर रहा था.

नई बढ़ोतरी के बाद अब DA 1,05,780 रुपये तक आराम से मिल जाएंगे, जो किसी बड़े तोहफे की तरह होगा. इसके साथ ही 3,010 की बढ़ोतरी दर्शयी जाती है. बढ़े हुए डीए की 1 जुलाई 2024 से लागू होती है.

5वें वेतन आयोग के तहत कितनी होगी सैलरी?

5वें वेतन केंद्रीय वेतन आयोग (5th Pay Commission) के अनुसार, कर्मचारियों के लिए डीए को बढ़ाकर 443 फीसदी से बढ़कर 455 फीसदी कर करने का फैसला लिया या है. यह बढ़ोतरी 1 जुलाई 2024 से लागू कर दी है. इससे कर्चमारियों की सैलरी में तगड़ा इजाफा देखने को मिलेगा, जो हर किसी के लिए किसी बड़े तोहफे का तौर पर देखा जा रहा है.

जानकारी के लिए बता दें कि 7वें वेतन आयोग के अनुसार, केंद्रीय कर्मचारियों (Central Employee) और पेंशनर्स के डीए में हर साल दो बार इजाफा देखने को मिलता है. 3 फीसदी बढ़ोतरी के बाद अब डीए 53 प्रतिशत हो गया है, जो किसी सुनहरे ऑफर की तरह होगा. हालांकि, आधिकारिक रूप से तो अभी कुछ नहीं कहा गया है.