Success Story of IAS Tina Dabi : हम सभी जानते हैं की संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) यानी सिविल सेवा परीक्षा देश की सबसे की सबसे कठिन प्रतियोगी परीक्षा है जिसे पास करना बहुत मुश्किल है लेकिन अभ्यर्थी मेहनत करें और सही तरीके से अपनी पढ़ाई – लिखाई करें तो वे इस परीक्षा में जरुर सफल हो सकते हैं।
ऐसे ही एक अभ्यर्थी हैं जिन्होंने अपनी मेहनत से पहले ही प्रयास में यूपीएससी परीक्षा टॉप कर ली हैं और आज वह राजस्थान के जैसलमेर जिले के जिले की कलेक्टर IAS बन गई हैं। इन अभ्यर्थी का नाम आईएएस टीना डाबी (IAS Tina Dabi) है। इस आईएएस पद ने इनकी जिंदगी को रातों-रात बदल दिया। उनकी नार्मल लाइफ थी। टीना डाबी आईएएस बनते ही रातों रात सोशल मीडिया सेलिब्रिटी बन चुकी थीं। सभी अखबार, टीवी, डिजिटल मीडिया, सोशल मीडिया पर इनकी IAS की न्यूज फ़ैल गयी थी। आइये इस कॉन्टेंट में Success Story of IAS Tina Dabi के बारे में जानते हैं।
IAS Tina Dabi Biography
आईएएस टीना डाबी के पिता का नाम जसवंत डाबी है जो बीएसएनएल में प्रबंधक थे। उनकी मां का नाम हिमानी डाबी है जो IES (इंडियन इंजीनियरिंग सर्विस) में अफसर रही हैं। टीना डाबी बचपन से ही एक मेधावी छात्रा रही हैं। उन्होंने दिल्ली के श्री राम कॉलेज से इकोनॉमिक्स ऑनर्स की पढ़ाई की हैं।
उन्होंने ग्रेजुएशन के बाद से ही यूपीएससी परीक्षा की तैयारी शुरू कर दीं। उन्होंने सिविल सेवा के लिए पॉलिटिकल साइंस पर ज्यादा फोकस किया। उनकी पॉलिटिकल साइंस में ज्यादा रुचि थी और उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी में पॉलिटिकल साइंस में टॉप भी किया था। उन्होंने 12वीं कक्षा में भी पॉलिटिकल साइंस में 100 में से 100 नंबर हासिल किए थे। वह बचपन से ही भारतीय प्रशासनिक सेवा में जाना चाहती थीं।
Success Story of IAS Tina Dabi
टीना डाबी को बचपन से न्यूज पेपर पढ़ने की आदत थी और उन्हें किताबें पढ़ने का भी शौक था। टीना डाबी अपने ग्रेजुएशन के बाद से यूपीएससी परीक्षा यानी सिविल सेवा की तैयारी करनी शुरू कर दीं। साल 2016 में यूपीएससी रिजल्ट में टीना डाबी टॉपर रहीं। उन्होंने मात्र 22 साल की उम्र में ही IAS परीक्षा में टॉप किया था। टीना की पढ़ाई में उनकी मां ने काफी मदद की। टीना ने यूपीएससी परीक्षा पास करने के लिए काफी मेहनत किया।