Success Story of IAS Pallavi Mishra : देश की सबसे कठिन प्रतियोगी परीक्षा सिविल सर्विस परीक्षा को पास करने के लिए बहुत से उम्मीदवार कहते हैं की बिना कोचिंग किये UPSC परीक्षा को पास नहीं कर पाएंगे लेकिन एक ऐसी आईएएस महिला हैं जिन्होंने बिना कोचिंग किए इस परीक्षा को पास कर लिया।

उन महिला का नाम आईएएस पल्लवी मिश्रा है। यह सोशल मीडिया पर काफी फेमस हो चुकी हैं क्योंकि यह कानून की पढ़ाई के साथ ही क्लासिकल संगीत भी किया करती थीं। आज के दौड़ में यूपीएससी परीक्षा की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए पल्लवी मिश्रा एक प्रेरणा बन गई हैं क्योंकि वह बिना किसी कोचिंग के सेल्फ स्टडी के जरिए यूपीएससी परीक्षा की तैयारी कीं और इसमें सफल भी हुईं। आइये आगे इस आर्टिकल में Success Story of IAS Pallavi Mishra के बारे में जानते हैं।

IAS Pallavi Mishra Biography and Educational Qualification

आईएएस पल्लवी मिश्रा मूलरुप से भोपाल की रहने वाली हैं। उनके पिता का नाम अजय मिश्रा है, जो एक सीनियर एडवोकेट हैं और उनकी माता का नाम डॉक्टर रेनू मिश्रा है, वह एक सीनियर साइंटिस्ट के रूप में कार्यरत हैं। उनके एक बड़े भाई हैं, जिनका नाम आदित्य मिश्रा है, वह एक आईपीएस अधिकारी हैं। पल्लवी की शुरुआती शिक्षा भोपाल से ही हुई है। उन्होंने दिल्ली में नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी से लॉ की डिग्री हासिल की हैं। साथ ही पल्लवी ने संगीत में MA की भी डिग्री हासिल की हैं। पल्लवी ने स्व. पंडित सिद्धराम कोरवारा से संगीत की शिक्षा हासिल की हैं।

Success Story of IAS Pallavi Mishra
Success Story of IAS Pallavi Mishra

Success Story of IAS Pallavi Mishra

पल्लवी मिश्रा अपने पहले प्रयास की यूपीएससी परीक्षा में असफल हो गयीं। फिर उन्होंने अपनी कमियों को जाना और उस पर सुधार करने के लिए ज्यादा फोकस किया। उन्हें मालूम चला की उन्होंने सही तरीके से निबंध नहीं लिखा था। फिर उन्होंने अपने निबंध लेखन के प्रयास में काफी समय समर्पित किया। उसके बाद पल्लवी ने साल 2022 में UPSC की परीक्षा दीं और वह सफल हो गयीं। पल्लवी ने 73 वीं रैंक हासिल कीं। वह इस टाइम आईएएस अधिकारी बन गयीं हैं।