नई दिल्लीः पीएम किसान मानधन योजना (PM Kisan Mandhan Yojana) ऐसा अवसर है, जिससे जुड़कर कृषक अपने बुढ़ापे को संवार सकते हैं. किसानों को 60 साल की उम्र के बाद हर महीना पेंशन (Monthly Pension) का लाभ लेना हैं तो फिर पीएम किसान मानधन योजना (PM Kisan Mandhan Yojana) से जुड़ सकते हैं जिससे किसी तरह की परेशानी नहीं होगी. हर महीना पेंशन (Monthly Pension) का आपको जुगाड़ करना है तो पहले कुछ जरूरी बातें जान लेनी चाहिए, जिससे किसी तरह की परेशानी नहीं होगी.

आपने योजना से जुड़ने का अवसर निकाला तो फिर चूक जाएंगे, जिससे दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा. हर महीना पेंशन का फायदा लेने को आप कुछ जरूरी बातों को जान सकते हैं.

किन किसानों को हर महीना मिलेगी पेंशन

पीएम किसान मानधन योजना (PM Kisan Mandhan Yojana) का फायदा उन्हीं कृषकों को मिलेगा, जो जरूरी शर्तों को पूरा करते हैं. इसके लिए सबसे पहले तो आप पीएम किसाम सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) से नाम लिंक होना जरूरी है. इसके अलावा आपकी उम्र मिनिमम 18 साल से मैक्सिमम 40 वर्ष होना जरूरी है. जितनी कम उम्र से जुड़ेंगे, उतना ही कम निवेश करना होगा.

निवेश की सीमा भी मंथली 55 रुपये से 220 रुपये महीने तक निर्धारित है. अगर आप 18 वर्ष की आयु से योजना में अकाउंट खुलवाते हैं तो 55 रुपये मंथली का निवेश करना होगा. निवेश 60 साल की आयु तक करना होगा. जब आपकी आयु 60 साल हो जाएगी तो इसके बाद हर महीना पेंशन का लाभ मिलने लगेगा. सरकार ने योजना का आगाज किसानों का बुढ़ापा आर्थिक रूप से मजबूत करने के लिए ही किया था

हर साल मिलेंगे कितने हजार रुपये?

केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई पीएम किसान मानधन योजना (PM Kisan Mandhan Yojana) लोगों को मालामाल करने के लिए काफी है. 60 वर्ष की उम्र के बाद मंथली 3,000 रुपये पेंशन (Monthly Pension) का फायदा मिलेगा. इस हिसाब से हर साल 36,000 रुपये पेंशन के तौर पर दिए जाएंगे, जो मौका बिल्कुल भी हाथ से ना जाने दें.

योजना से जुड़ना चाहते हैं तो नजदीकी किसी बैंक की शाख में अपना अकाउंट ओपन करवा सकते हैं. आप योजना से जुड़ना चाहते हैं तो फिर देर नहीं करें. समय रहते योजना में अपना खाता खुलवाकर निवेश का काम शुरू कर दें. वैसे भी सरकार ने इस योजना की शुरुआत 12 सितंबर 2019 को की थी.बड़ी संख्या में अब तक इस योजना से किसान जुड़ चुके हैं.