नई दिल्लीः सरकार की तरफ से गरीब तबके के लोगों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने के मकसद से कई शानदार योजनाएं संचालित हो रही हैं. सरकार ने प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) भी शुरू कर रखी है. इस योजना का फायदा करीब 21 करोड़ लोग ले रहे हैं. यह एक लाइफ इंश्योरेंस प्लान (Life Insurance Plan) है.

अगर किसी भी वजह से इंश्योर्ड आदमी की मृत्यु हो जाती है तो उसके परिवार वालों को 2 लाख रुपये की रकम की राशि मिलती है.एक मुश्किल समय में परिवार के लिए आर्थिक कवच बनता है. वित्त मंत्रालय (Finance Ministry) की एक रिपोर्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें 2 लाख का बीमा कवर 21 करोड़ से अधिक लोगों को देने का दावा किया जा रहा है. 20 अक्तूबर 2024 तक इस योजना से करीब 22.67 करोड़ लोगों ने पंजीकरण करवा लिया है.

सालाना कितना रुपये भरना होता प्रीमियम

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) से जुड़ने के लिए कुछ जरूरी शर्तें हैं. इसे वही व्यक्ति जुड़ेगा जिसकी आयु 18 से 50 साल के बीच हो. इस योजना से जुड़े लोगों को मौत होने पर 2 लाख रुपये का इंश्योरेंस कवरेज (Life Insurance Coverage) दिया जाता है. इसके लिए आपको 436 रुपये हर साल का प्रीमियम का भुगतान करना पड़ता है.

केंद्रीय मंत्रालय की रिपोर्ट की मानें तो प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) के तहत 53.13 करोड़ से ज्यादा बैंक अकाउंट ओपन हो चुके हैं. मंत्रालय ने आगे जानकारी दी कि करीब 55.6 फीसदी (29.56 करोड़) जन-धन खाताधारक महिलाएं शामिल हैं. 66.6 फीसदी (35.37 करोड़) जन-धन खाते ग्रामीण और अर्ध-शहरी क्षेत्रों में ओपन हुए हैं.

कब मिलता योजना का पैसा?

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) का पैसा मिलने में कुछ वक्त जरूर लगता है. इसमें रिस्क करव स्कीम में इनरोलमेंट करवाने के लिए करीब डेढ़ महीना यानी 45 दिन बाद से मिलता है. योजना का फायदा लेने के लिए बैंक अकाउंट होना चाहिए. आवेदक के पास बैंक खाता है तभी इंश्योरेंस कवरेज का पैसा मिलेगा. यह खाता प्राइवेट या सरकारी में हो सकता है.