नई दिल्लीः अधिकतर लोगों की तमन्ना होती है कि उनके पास फ्यूचर में कमाई का कोई जरिया हो, जिससे खर्च में दिक्कत ना आए. हम आपको एक ऐसी स्कीम के बारे में बताने वाले हैं जो आपके भविष्य को सिक्योर बनाने का काम करेगी. बुढ़ापे में हर महीना पेंशन (Monthly Pension) का जुगाड़ बनाना चाहते हैं तो फिर केंद्र सरकार (Central Government) की अटल पेंशन योजना (Atal Pension Yojana) एकदम शानदार है.
इस योजना से जुड़कर आप बुढ़ापे में हर महीना पेंशन (Monthly Pension) का इंतजाम कर सकते हैं. अटल पेंशन योजना (Atal Pension Yojana) की सभी शर्तों को पूरा करते हैं तो 60 साल के बाद 1,000 रुपये से लेकर 5,000 रुपये तक पेंशन ले सकते हैं. मतलब जैसा निवेस वैसी पेंशन का इंतजाम आपको करना होगा. जहां किसी तरह की दिक्कत नहीं होने वाली है. इस योजना से जुड़ी जरूरी बातें लोग नीचे जान सकते हैं.
अटल पेंशन योजना से जुड़ने के लिए जरूरी बातें
केंद्र सरकार (Central Government) की अटल पेंशन योजना (Atal Pension Yojana) किसी तोहफे की तरह है, जहां छोटा निवेश मोटी इनकम का इंतजाम कर देता है. योजना से जुड़ने के लिए 18 से 40 वर्ष के बीच आयु होनी जरूरी होनी चाहिए. अगर पहले से आप किसी दूसरी योजना का फायदा ले रहे हैं तो इसके लिए पात्र नहीं हैं. इस योजना में अकाउंट ओपन कराने के बाद 20 साल तक हर महीना निवेश करना पड़ता है.
आपको पेंशन का फायदा 60 साल की उम्र के बाद मिलना शुरू होगा.50 साल से योजना में जुड़ना चाहते हैं तो अन्य स्कीम पर विचार कर सकते हैं. केंद्र की मोदी सरकार (Modi Government) ने अपने 1.0 शासन काल में अटल पेंशन योजना (Atal Pension Yojana) का आगाज किया था. इससे जुड़ने वाले लोगों की संख्या में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है. इस योजना से जुड़ने वाले लोगों की संख्या 7 करोड़ को पार कर गई है. सबसे कमाल की बात कि इसमें 47 फीसदी महिलाएं शामिल हैं.
अटल पेंशन योजना में कैसे जुड़ें?
सबसे पहले लोगों को योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर फॉर्म डाउनलोड करना होगा.
इसके बाद नाम, पता, बैंक खाता नंबर, वैवाहिक स्थिति और पेंशन की राशि वगैरह जानकारी देने की जरूरत होगी.
फिर नेट बैंकिंग सुविधा का यूज करके ऑनाइन APY खाता खोलने की जरूरत होगी.
इसमें आपको इंटरनेट बैंकिंग अकाउंट में लॉग इन करने की जरूरत होगी. डैशबोर्ड पर APY खोजने की जरूरत होगी.
इसके बाद लोगों को मूल और नामांकित व्यक्ति का विवरण भरने की जरूरत होगी.
अकाउंट से प्रीमियम की स्वतः कटौती के लिए सहमति देने की जरूरत होगी. इसमें आपको फॉर्म जमा करने की जरूरत है.