नई दिल्लीः दिल्ली सहित आसपास के इलाकों में कड़ाके की सर्दी (Cold) ने लोगों को अलाव जलाने के लिए मजबूर कर दिया है. सुबह-सुबह सर्दी के चलते सड़कों पर भी सन्नाटा छाया हुआ है. हरियाणा, पंजाब और उत्तर प्रदेश के कई हिस्से घने कोहरे (Fog) की चपेट के साथ शीतलहर (Heat Wave) का दौर जारी है. क्रिसमस के आसपास भारत का मौसम (Weather) एक बार फिर करवट बदलने की संभावना है.

करीब एक सप्ताह तक पश्चिमी भारत के कई इलाकों में शीतलहर की चेतावनी जारी कर दी है. दक्षिण भारत (South India) के कुछ इलाकों में देर रात बादलों की गरज के साथ बारिश (Rain) देखने को मिली है. पूर्वोत्तर राज्यों (NorthEast State)  में भी कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. पहाड़ी हिस्सों में घनी बर्फबारी ने पहाड़ों को ढक दिया है. भारतीय मौसम विभाग (Indian Meteorological Department) के अनुसार, देश के कई इलाकों में तेज बारिश (Rain) होने की संभावना जताई है.

दिल्ली और यूपी में कैसा रहेगा मौसम

मौसम विभाग (Indian Meteorological Department) के अनुसार, दक्षिणी बंगाल की खाड़ी में चक्रवातीय संचरण और उत्तर के पहाड़ों में पश्चिमी विक्षोभ का असर देखने को मिल रहा है. उम्मीद है कि दिसंबर के आखिरी सप्ताह में देश के बड़े हिस्से के मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है. 28-29 दिसंबर को हरियाणा, दिल्ली, पंजाब और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बारिश (Rain) की संभावना बन सकती है.

क्रिसमस तक कई जगह बारिश (Rain) हो सकती है. इससे अगले तीन-चार दिनों तक आसमान साफ रहने की संभावना है. बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव की वजह से आगामी दो दिन में पूर्वी हिस्सों बारिश (Rain) भी हो सकती है. इसका असर ओडि़शा, छत्तीसगढ़ से लेकर झारखंड में देखने को मिल सकता है. हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर, चंबा, हमीरपुर, कांगड़ा, मंडी व ऊना में शीतलहर जारी रहने का अलर्ट दिया गया है. कई हिस्सों में घना कोहरा भी लोगों की आफत बन सकता है.

यहां बारिश के आसार

आईएमडी (IMD) के अनुसार, कम दवाब क्षेत्र के असर से आंध्र प्रदेश में 20 दिसंबर को बारिश (Rain) होने की चेतावनी जारी कर दी है. इसके साथ ही तमिलनाडु, पुडुचेरी के कई इलाकों में बारिश (Rain) होने की संभावना जताई है. वहीं, ओडिशा और पश्चिम बंगाल में 20-21 दिसंबर को, नागालैंड और मणिपुर में तेज बारिश (Rain) होने की संभावना जताई गई है. मिजोरम और त्रिपुरा में 24 दिसंबर तक तेज बारिश (Rain) का दौर जारी रह सकता है.असम और मेघालय में 21-23 दिसंबर के दौरान बरसात होने की संभावना जताई है.