नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली सहित आसपास के इलाकों में सर्दी का स्तर काफी तेजी से बढ़ गया है. कड़ाके की सर्दी के साथ-साथ कई इलाकों में घना कोहरा (Fog) छाया हुआ है. कोहरे से द्रष्यता (Visibility) बहुत कम हो चुकी है. इतना ही नहीं कई जगह तो द्रष्यता तो शून्य पहुंच गई है. पहाड़ों पर बर्फबारी (Snowfall) होने से पाला भी गिरने लगा लगा है. कई मार्ग भी बाधित हैं, जिससे लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
दूसरी तरफ कई हिस्सों में बंगाल की खाड़ी में कम प्रेशर वाला क्षेत्र बनने से आंधी तूफान के साथ बारिश होने क संभावना (Rain Alert) बन रही है. उत्तर प्रदेश, बिहार और राजस्थान के कई हिस्सों में कड़ाके की सर्दी ने लोगों का जीना ही दुश्वार कर दिया है. इस बीच भारतीय मौसम विभाग (Indian Meteorological Department) (आईएमडी) ने कुछ इलाकों में बर्फबारी (Snowfall) तो कई जगह बारिश होने की चेतावनी (Rain Alert) जारी कर दी है.
Daily Weather Briefing English (20.12.2024)
— India Meteorological Department (@Indiametdept) December 20, 2024
YouTube : https://t.co/xfriG3CZnT
Facebook : https://t.co/awLw3O3A6B#weatherupdate #india #rain #weatherupdate #weatherforecast #weathernews #coldwave #coldday #rainfallupdate #fog@moesgoi @ndmaindia @DDNational… pic.twitter.com/WUGVnSW8SW
इन राज्यों में शीतलहर की चेतावनी
आईएमडी (IMD) के अनुसार, शीतलहर के साथ-साथ घने कोहरे (Fog) और पाला पड़ने की चेतावनी जारी कर दी है. हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में 24 दिसंबर तक गंभीर शीतलहर, पंजाब और राजस्थान में शीतलहर की चतेावनी दी है. मौसम विभाग (Weather Department) ने पंजाब, हरियाणा, असम और मेघालय में 22 दिसंबर तक घने कोहरे (Fog) की संभावना जताई गई है.
22 दिसंबर तक पश्चिम बंगाल, सिक्किम, बिहार, पूर्वी राजस्थान, झारखंड और हिमाचल प्रदेश में में घने कोहरे के साथ शीतलहर की संभावना जताई गई है. हिमाचल प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, उत्तराखंड, मेघालय में पाला गिरने की संभावना जताई है. पंजाब, हरियाणा और उत्तरी राजस्थान के कई इलाकों में पाला गिरने की उम्मीद है.
पश्चिम विक्षोभ एक्टिव होते ही बिगड़ेगा मौसम का हाल
आईएमडी (Imd) के मुताबिक, दक्षिण-पश्चिम खाड़ी के ऊपर कम दबाव वाला क्षेत्र पनप रहा है, जो बंगाल की खाड़ी के पश्चिम मध्य हिस्से की तरफ बढ़ने की उम्मीद जताई है. आगामी 12 घंटे में उत्तर तमिलनाडु और दक्षिण आंध्र प्रदेश तट की की ओर बढ़ने की उम्मीद है. निचले और मध्य क्षोभ मंडल में एक गर्त के रूप में पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव (Western Disturbance Active) हो चुका है.
ताजा सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance Active) 27 दिसंबर तक पश्चिमी हिमालय क्षेत्र और आसपास के मैदानी हिस्सों को प्रभावित करने की संभावना है. परिस्थितियों के चलते तटीय आंध्र प्रदेश, उत्तरी तमिलनाडु, पुडुचेरी, तटीय ओडिशा और तटीय गंगीय पश्चिम बंगाल में कई जगह बारिश होने की उम्मीद जताई है. यहां तेज रफ्तार से हवा चलने की उम्मीद जताई है.