नई दिल्लीः क्या आपको पता है कि लोगों के दिलों पर तहलका मचाने वाली New Rajdoot Bike बाइक मार्केट में फिर लॉन्च हो सकती है. इस बाइक को ग्राहकों का एक बार फिर शानदार रिस्पॉन्स मिलने की संभावना है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रही पोस्ट की मानें तो मार्च 2025 तक New Rajdoot Bike को आपके बीच पेश किया जा सकता है.
बाइक का माइलेज भी शानदार और लुक एकदम गदर रहने की उम्मीद है. इसे कुछ ऐसे फीचर्स जोड़ने की उम्मीद है, जो हर किसी की पहली पसंद बन सकते हैं. कंपनी की तरफ से तो New Rajdoot Bike की लॉन्चिंग पर कुछ नहीं बताया गया है. इंटरनेट पर इस तरह की बातें वायरल हो रही हैं.
New Rajdoot Bike के फीचर्स
1970 के दशक की फेमस New Rajdoot Bike एक बार फिर भारत में डुरके काटती नजर आ सकती है. इस बाइक को तमाम आधुनिक फीचर्स के साथ लॉन्च किए जाने की संभावना है. यह बाइक जवान लड़कों से लड़कियों तक की भी चहेती बन सकती है. तमाम आधुनिक फीचर्स से यह वेरिएंट तैयार किया जा सकता है.
बाइक में LED Lighting, Digital Speedometer, Digital Odometer, Digital trip meter जैसे फीचर्स जोड़ने का काम किया जा सकता है. इसके अलावा Digital Tachometer को भी शामिल किए जाने की संभावना है. सबसे खास बात कि ऑन-ऑफ स्विच, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट और मोबाइल कनेक्टिविटी जैसी खूबियां जोड़ने का काम किया जाएगा.
कितना होगा माइलेज?
New Rajdoot Bike का इंजन काफी ताकतवर रहने की उम्मीद है. बाइक में सिंगल-सिलेंडर लिक्विड-कूलिंग इंजन जोड़ने का काम किया जा सकता है. इसका माइलेज भी एकदम गदर रहने की संभावना है. बाइक के माइलेज की बात करें तो 40-45 किलोमीटर प्रति लीटर तक रह सकता है.
New Rajdoot Bike की कितनी होगी कीमत?
New Rajdoot Bike की लॉन्चिंग के बाद इसका सीधा मुकाबला रॉयल एनफील्ड से हो सकता है. हालांकि, रॉयल एनफील्ड की अपेक्षा यह बाइक काफी कम कीमत में खरीद सकते हैं. सोशल मीडिया पर वयारल हो रही पोस्ट के अनुसार, New Rajdoot Bike की कीमत कुल 1 लाख से 1.5 लाख रुपये के बीच रह सकती है.
Note: जानकारी के लिए बता दें कि यह खबर इंटरनेट पर वायरल हो रही पोस्ट के आधार पर पब्लिश की गई है. कंपनी की तरफ से New Rajdoot Bike की लॉन्चिंग पर अभी कोई अपडेट नहीं दिया गया है.