नई दिल्लीः भारत में सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनियों (Telecom Company) में गिने जाने वाली Reliance Jio यूजर्स के बीच गर्दा मचाए हुए है. इस कंपनी ने अपने प्लान्स से यूजर्स का दिल जीतने का काम किया है. अगर आप Jio का सिम चलाते हैं तो फिर कंपनी की तरफ से एक नया प्लान लॉन्च किया गया है. प्लान भी ऐसा कि एक बार रिचार्ज कर डेटा की टेंशन सब खत्म हो जाएगी, जिसका आप सिंपल तरीके से फायदा प्राप्त कर सकते हैं.

प्लान में यूजर्स को एक साल तक अनिलिमिटेड 5G स्पीड में इंटरनेट डेटा दिया जा रहा है. इसका आप समय रहते रिचार्ज प्लान करवा सकते हैं, जिससे किसी तरह की परेशानी नहीं होने वाली है. Jio के इस प्लान की कीमत की बात करें तो 601 रुपये तय की गई है.

Jio के 601 रुपये वाले प्लान की कीमत

Reliance Jio ने नया 5G डेटा वाउचर 601 रुपये की कीमत में लॉन्च कर दिया है, जो यूजर्स का दिल जीत रहा है. कंपनी के इस डेटा वाउचर को यूजर्स My Jio ऐप या फिर वेबसआइट से एक्टिवेट करने का काम कर सकते हैं. यह प्लान केवल प्रीपेड यूजर्स के लिए लॉन्च किया गया है, जो हर किसी के दिल पर राज करता दिख रहा है. रिलायंस Jio के 601 रुपये के प्लान में वास्तव में 51 रुपये के 12 वाउचर शामिल किए गए हैं.

इसके सात ही 51 रुपये का वाउचर 1.5GB प्रतिदिन डेटा के साथ आने वाला मंथली प्रीपेड प्लान है. इसमें सबसे खास बात कि 12 वाउचर्स को यूजर्स हर महीने Jio app या फिर वेबसाइट के माध्यम से सक्रिय करने का काम कर सकते हैं. कंपनी के इस प्लान में यूजर्स को एक साल यानी 365 दिन तक अनलिमिटेड 5जी स्पीड में इंटरनेट डेटा दिया जा रहा है.

जियो के कई प्लान मचा रहे गर्दा

क्या आपको पता है कि Reliance Jio के कई ऐसे प्रीपेड प्लान हैं जो यूजर्स के बीच गर्दा मचाने का काम कर रहे हैं. इन प्लान्स की कीमत भी अधिक नहीं है. कंपनी ने हाल में एक सबसे छोटा प्रीपेड प्लान लॉन्च किया जिसकी कीमत मात्र 11 रुपये है. इस प्रीपेड प्लान में यूजर्स को कुल 10GB डेटा दिया जा रहा है. आपको 10GB डेटा मात्र एक घंटे के लिए दिया जा रहा है, जिसे यूज कर सकते हैं.