नई दिल्लीः आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन (IPL 2025 mega auction) में खिलाड़ियों के ऊपर तगड़ी बोली लगाई गई, जहां बड़े रिकॉर्ड बने. आईपीएल (ipl) इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी ऋषभ पंत (Rishabh pant) बन गए, जिन्हें लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) ने 27 करोड़ रुपये में खरीदा. इसके बाद आईपीएल (ipl) इतिहास के पुराने सभी रिकॉर्ड भी टूट गए. चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai super kings) और पंजाब किंग्स (Punjab kings) में शामिल होने की अटकलों पर भी पूरी तरह विराम लग गया.

इससे पहले किसी को उम्मीद नहीं थी कि ऋषभ पंत (Rishabh pant) पर लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) इतनी तगड़ी बोली लगाएगी. आईपीएल इतिहास के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी श्रेयस अय्यर बने जिन्हें पंजाब किंग्स (Punjab kings) ने 26.75 करोड़ रुपये में खरीदा.

क्या लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान बनेंगे पंत?

सउदी अरब के जेद्दा शहर में जब आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में बोली लगनी शुरू हुई तो किसी को उम्मीद नहीं थी कि ऋषभ पंत को लखनऊ सुपर जायंट्स खरीदेगी. आखिरकार लखनऊ ने आखिरी बोली में उनपर 26.75 करोड़ रुपये तय कर दिए. फिर बाकी कोई टीम बोली नहीं लगा सकी, जिसके बाद पंत लखनऊ सुपर जायंट्स के बन गए.

अब सवाल उठ रहा है कि क्या लखनऊ ऋषभ पंत को अपना कप्तान घोषित करेगी. ऋषभ पंत को खरीदने के पीछे लखनऊ की बड़ी रणनीति भी मानी जा रही है. उनके शामिल होने से अब टीम के पास एक विकेटकीपर ही नहीं विस्फोटक बल्लेबाज भी है.

आईपीएल इतिहास में सबसे महंगे खिलाड़ियों की लिस्ट

ऋषभ पंत के बाद आईपीएल हिस्ट्री में सबसे महंगे खिलाड़ियों की बात की जाए तो श्रेयस अय्यर भी हैं, जिन्हें रविवार को पंजाब किंग्स ने 26.75 करोड़ रुपये में खरीदा. पिछले सीजन में मिचेल स्टार्क आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बने थे. कोलकाता नाइट राइडर्स ने उन्हें 24.75 करोड़ रुपये में खरीदा था. पैट कमिंस को भी साल 2024 की नीलामी में 20.50 करोड़ रुपये में खरीदा था. पंजाब किंग्स ने साल 2023 में 18.50 करोड़ रुपये में खरीदा था.

दिल्ली कैपिटल्स ने किया था रिटेन

दिल्ली कैपिटल्स ने अपनी रिटेंशन लिस्ट में ऋषभ पंत को रिलीज कर दिया था, जो किसी बड़े झटके की तरह माना गया. इसके बाद ऋषभ पंत को अब लखनऊ सुपर जायंट्स ने खरीद लिया.