Vastu Tips: घर हो या ऑफिस इन दोनों ही जगहों पर वास्तु के नियमों को ध्यान में रखना बहुत ही ज्यादा जरूरी होता है। इसके पीछे कि वजह है कि अगर इनका ध्यान नहीं रखा जाता है तो वास्तु दोष लगने का खतरा बढ़ जाता है। इसके अलावा वास्तु शास्त्र में कुछ ऐसी चीजों के बारे में भी बताया गया है, जिनका घर में होना बहुत ही ज्यादा शुभ माना जाता है।

कहा जाता है कि इनके घर में होने से हर तरह कि नेगेटिविटी दूर हो जाती है और जड़ से खत्म हो जाती है। अगर घर में आप चांदी से बनी ये मूर्ति रखते हैँ तो कहते हैँ कि जीवन में कभी किसी तरह कि आर्थिक समेत अन्य समस्याएं नहीं आती है।

ऐसे में जानिए इन वास्तु उपायों के बारे में:

सदैव घर में चांदी से बनी इस मूर्ति को:

यदि वास्तु शास्त्र के मुताबिक मानें तो घर में चांदी से तैयार माँ लक्ष्मी जी कि तस्वीर को जरूर रखना चाहिए। इसे बहुत ही ज्यादा अच्छा और शुभ माना जाता है। कहा जाता है चांदी से तैयार माँ लक्ष्मी जी कि मूर्ति होने से धन कि सभी समस्याएं दूर हो जाती हैँ। साथ ही इससे धन के योग भी बनते हैँ।

जीवन में दूर होती हैँ ये समस्याएं 

वास्तु शास्त्र के मुताबिक मानें तो यदि किसी जातक के विवाह में दिक्क़तें या परेशानी आ रही हैँ तो उसे सदैव चांदी से तैयार माँ लक्ष्मी जी कि मूर्ति को जरूर रखना चाहिए। इसके अलावा चांदी से बनी माँ लक्ष्मी जी कि मूर्ति रखने से पैसों कि तंगी भी दूर होती है और वैवाहिक जीवन में सभी तरह के कष्ट दूर हो जाते हैँ।

किस ओर रखना चाहिए चांदी से तैयार कि गई माँ लक्ष्मी जी कि मूर्ति को 

बिजनेस या कारोबार में घाटा हो रहा है तो ऑफिस, दुकान या अपने घर के दक्षिण पूर्व दिशा कि ओर माँ लक्ष्मी जी कि चांदी से बनी मूर्ति को जरूर रखना चाहिए। साथ ही इस मूर्ति को अगर तिजोरी में रखते हैँ तो ये कभी खाली नहीं होती है। ऐसा करने से तररकी के योग बनते हैँ। वहीं, घर में माँ लक्ष्मी जी कि चांदी से बनी मूर्ति रखने से सुख समृद्धि आती है ओर घर का माहौल शुभ बना रहता है।