Lucky Gem: अगर ज्योतिष शास्त्र के बारे में सुना है तो आप सभी को ये तो पता ही होगा कि इसमें रत्न शास्त्र को बहुत ही ज्यादा अहम और महत्वपूर्ण बताया गया है। वहीं, रत्न शास्त्र में अलग अलग रत्नो के बारे में उल्लेख किया गया है।

दरअसल, प्रत्येक रत्न का रिश्ता किसी न किसी ग्रह से जरूर होता है, यदि ऐसे में किसी जातक कि कुंडली में कोई ग्रह कमजोर होता है तो उसे सम्बन्धित रत्न धारण करने कि महत्वपूर्ण जानकारी दी जाती है। वरना कई तरह के फायदे कि जगह नुकसान भी देखने को मिल सकते हैँ। ऐसे में आज हम इन रत्न के बारे में बतायेंगे, जिन्हें शास्त्रों में बहुत ही ज्यादा अहम और महत्वपूर्ण माना जाता है।

पुखराज 

पुखराज रत्न को दरअसल बृहस्पति ग्रह का रत्न बताया गया है। मान्यता है कि पुखराज रत्न केवल 10 से 15 दिनों के बाद ही अपना असर दिखाने लग जाता है। वहीं, ये कन्या और वृषभ राशि जातकों के लिए बहुत ही ज्यादा फालदायी है।

नीलम रत्न 

मान्यता है कि नीलम रत्न का सीधा सम्बन्ध शनि ग्रह से है। इस रत्न को धारण करते ही व्यक्ति के जीवन में कई बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैँ। नीलम रत्न जिस व्यक्ति को भी सूट कर जाए उसे राजा बनने में देर नहीं लगती है। ये रत्न धारकों को केवल चार से पाँच दिन के भीतर ही अपना असल रंग और ताकत दिखाना शुरू कर देता है।

मोती

मोती रत्न को चन्द्रमा ग्रह का रत्न भी कहा जाता है। मान्यता है कि इसे धारण करने वाला व्यक्ति चन्द्रमा के अनुसार शीतल और उसकी प्रकाश कि तरह चारों ओर उजियारा फैलाता है। वहीं, मात्र एक हफ्ते के भीतर ही व्यक्ति को ये अपना असली रंग दिखाना शुरू कर देता है। इसलिए मोती रत्न को धारण जरूर करना चाहिए।

मूंगा रत्न

मूंगा रत्न को रत्न ज्योतिष के अनुसार मंगल ग्रह को शांत करने के लिए धारण करने कि सलाह दी जाती है। मूंगा रत्न को असर दिखाने में एक महीने से लेकर के दो महीने तक लग सकते हैँ। वहीं, ये रत्न व्यक्ति को फाइनेंसियली रूप से मजबूत भी करता है। इसलिए इसे धारण करना बहुत ही ज्यादा अच्छा और शुभ माना जाता है।