नई दिल्लीः हर किसी की तमन्ना होती है कि वो ऐसी जगह निवेश करें जहां पैसा जमा करने के बाद फ्यूचर में मोटा लाभ मिल सके. सरकार की ओर से भी ऐसी कई स्कीम्स चल रही हैं, जहां निवेश करके आप छप्परफाड़ लाभ प्राप्त कर सकते हैं. देश के बड़े बैंकों में गिने जाने वाला पीएनबी में लोग एफडी करके मोटा रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं.
क्या आपको पता है कि पीएनबी में निवेश करके तगड़ा ब्याज मिल रहा है. जानकारी खुशी होगी कि पीएनबी की तरफ से लोगों को 400 दिन की एफडी पर बंपर ब्याज की रकम दी जा रही है. आप निवेश करके 7.30 प्रतिशत तक का ब्याज प्राप्त कर सकते हैं जहां किसी तरह की प्रॉब्लम नहीं होने वाली है. इसमें लोग 3 लाख रुपये तक का निवेश करके अपनी किस्मत चमकाने का काम कर सकते हैं. एफडी से संबंधित जरूरी बातें नीचे जान सकते हैं.
एफडी करने पर कितना मिलगे रिटर्न
लोगों को जानकर खुशी होगी कि पीएनबी में 400 दिन के लिए 3 लाख की एफडी करते हैं तो छप्परफाड़ ब्याज का लाभ मिलेगा. इस कैलकुलेशन को आप आराम से समझ सकते हैं. 3 लाख लाख की एफडी पर 10 दिन में 7.30 फीसदी ब्याज के हिासब से आपको आराम से 3,24,751 रुपये का रिटर्न मिल जाएगा. इसमें 24 हजार 751 रुपये ब्याज के रूप में दिए जाएंगे.
बैंक पीएनबी में आपके पास सुरक्षित निवेश का मौका है, जिसका फ्यूचर में फायदा भी मिलना तय है. एफडी पर मिलने वाली ब्याज दरों को बैंक संशोधित करती रहती हैं. अब 7.30 फीसदी का ब्याज दिया जा रहा इसका दावा इंडिया टीवी की रिपोर्ट में किया गया है, जिसके आधार पर यह खबर पब्लिश की गई है.
जानिए एफडी से जुड़ी जरूरी बातें
बैंक में एफडी करना चाहते हैं तो आपको ऑफलाइन स्टेप्स अपनाने की जरूरत होगी.
फिर ग्राहकोंको बैंक की शाखा पर जाने की जरूरत होगी.
इसके बाद एफ़डी आवेदन पत्र प्राप्त करने की जरूरत होगी.
फिर जानकारी भरें और कागजात जमा करना बहुत ही जरूरी होगा.
इसके बाद फ़ॉर्म शाखा में जमा करने की जरूरत होगी.
फिर अप्लाई के सफल होने के बाद, पीएनबी एफ़डी रसीद देने की आवश्यकता होगी.
इसके बाद पंजीकरण पूरा होने पर एसएमएस के जरिए जानकारी दी जाएगी.