नई दिल्लीः बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (border gavaskar trophy) में अभी तक भारतीय क्रिकेट टीम (indian cricket team) को ऑस्ट्रेलिया के हाथों करारी शिकस्त मिली है. 4 मैचों में एक जीत और दो हार झेलनी पड़ी है, जिसके रोहित शर्मा (rohit sharma) के नेतृत्व को लेकर बड़े सवाल खड़े हो रहे हैं. रोहित शर्मा (rohti sharma) पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों से लेकर फैंस के निशाने पर हैं, जो सोशल मीडिया पर भी ट्रोल हो रहे हैं.

कप्तानी में लिए गए फैसलों के साथ ही बल्लेबाजी से भी उन्होंने काफी निराश किया है. चौथा मैच अब सिडनी में खेला जाना है, जिसमें रोहित शर्मा (rohit sharma) का बाहर बैठना तय माना जा रहा है. कुछ रिपोर्ट्स का दावा किया जा रहा है कि रोहित शर्मा सिडनी टेस्ट से बाहर गए हैं. हालांकि, आधिकारिक रूप से अभी बीसीसीआई व उनकी तरफ से कुछ ऐलान नहीं किया गया है. अगर वे बाहर हुए तो फिर टीम का अगला कप्तान कौन होगा?

रोहित बाहर हुए तो इस खिलाड़ी को मिलेगी कप्तानी

रोहित शर्मा (rohit sharma) पहले टेस्ट मैच में नहीं खेले थे, जिनकी जगह जसप्रीत बुमराह (jasprit bumrah) को कप्तानी सौंपी गई थी. अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रोहित शर्मा पर कई बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं. अगर रोहित शर्मा को सीरीज के पांचवें व आखिरी टेस्ट मैच से बाहर किया गया तो फिर उनकी जगह जसप्रीत बुमराह को कप्तानी दी जा सकती है.

इंडियन एक्सप्रेंस में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार, रोहित को सिडनी टेस्ट में बाहर किया जा सकता है. मेलबर्न टेस्ट की पहली पारी में 3 रन और दूसरी पारी में 9 रन बनाकर पवेलियन हो गए थे. ब्रिसबेन में महज 10 रन बनाकर लौट गए थे. एडिलेड में भी निराशा जनकर प्रदर्शन करते हुए महज 3 और दूसरी पारी में 6 रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे. इससे पहले वॉर्मअप मैच में कुल 3 रन ही बनाकर पवेलियन लौट गए थे.

रोहित शर्मा पर क्यों उठ रहे सवाल?

पिछले कुछ सीजन से देखा जाए तो भारतीय क्रिकेट टीम (indian cricket team) ने खराब प्रदर्शन किया है. पहले न्यूजीलैंड से टीम को हार का सामना करना पड़ा. अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी काफी निराशाजनक प्रदर्शन देखने को मिल रहा है. सभी की नजरें सिडनी में होने वाले पाचंवें टेस्ट पर टिकी हैं. अगर भारतीय टीम ने पांचवां टेस्ट मैच जीता तो फिर सीरीज 2-2 से बराबर हो जाएगी.