नई दिल्लीः Mahindra Bolero एक ऐसी SUV है जो गांव से शहरों तक में धमाल मचाने काम का रही है. अगर आप इस SUV को खरीदने की सोच रहे हैं तो फिर देर नहीं करें. Mahindra Bolero की एक्स-शोरूम कीमत 9.79 लाख रुपये से लेकर 10.91 लाख रुपये तक निर्धारित है. इस गाड़ी को बहुत कम डाउन पेमेंट पर खरीद सकते हैं.
फाइनेंस प्लान पर खरीदने के लिए आपका क्रेडिट स्कोर (credit score) बेहतर स्कोर होना बहुत ही जरूरी है. बैंक क्रेडिट देखने के बाद ही लोन का मंजूर हो पाता है. Mahindra Bolero गाड़ी के फीचर्स और लुक और डिजाइन एकदम शानदार है. फाइनेंस प्लान से संबंधित जरूरी बातें जानने की जरूरत होगी. इसके लिए आप नीचे तक ध्यान से आर्टिकल पढ़ सकते हैं.
Mahindra Bolero EMI प्लान पर खरीदें
देशभर में Mahindra Bolero के तीन वेरिएंट्स में शामिल है. इस गाड़ी के B4 डीजल वेरिएंट को खरीदते हैं तो इस गाड़ी की दिल्ली ऑन-रोड कीमत 11.26 लाख के करीब निर्धारित की गई है. गाड़ी की खरीदारी कुल 1 लाख रुपये की डाउन पर कर सकते हैं. बैंक से 10.13 लाख रुपये तक का लोन मिलेगा. यह लोन 9 फीसदी के ब्याज पर मिलेगा. फिर हर महीने की किस्त जमा करनी पड़ेगी.
हर महीना भरनी पड़ेगी EMI
Mahindra Bolero पर जो 10.13 लाख रुपये का लोन मिलेगा. इसमें में चार साल तक हर महीने 25,206 रुपये की ईएमआई भरनी पड़ेगी. अपनी सुविधा के मुताबिक, हर महीना इस अमाउंट से अदिक रुपये जमा करके भी अपनी ईएमआई को और कम करने का काम कर सकते हैं.
पांच साल के लोन पर भी ग्राहकों को 9 फीसदी ब्याज के हिसाब से हर महीना 21 हजार रुपये की किस्त भरनी पड़ेगी. इसके अलावा छह साल के लिए लोन लिया जाता है 18,258 रुपये की EMI भरनी पड़ती है. महिंद्रा बोलेरो खरीदने के लिए 7 वर्ष के लिए लोन लेने पर हर महीना 16,300 रुपये की ईएमआई भरनी पड़ेगी
जानकारी के लिए बता दें कि महिंद्रा की बोलेरो गाड़ी को शानदार माइलेज के साथ सेवन सीटर की वजह से भी काफी पसंद किया जाता है. जब यह मॉडल पहली बार लॉन्च किया गया था तो ग्राहकों में इसकी खरीदारी को काफी उत्साह देखने को मिला था.