Dream Meaning: ये तो आप भी जानते ही होंगे कि प्रत्येक सपनों का कुछ न कुछ अर्थ जरूर होता है और यदि आपको भी कोई सपना बार बार आ रहा है तो इसका अर्थ है कि ये आपको कोई न कोई सन्देश जरूर देना चाहता है।
वहीं, आज हम आपको कुछ ऐसे सपनों के बारे में बताने जा रहे हैँ जो अगर आपको दिखते हैँ तो समझ लें कि धन के देवता कुबेर जी आपके ऊपर मेहेरबान हैँ और जल्द ही जीवन में दस्तक दे सकते हैँ।
समझिए सपने के इशारे को:
स्वप्न शास्त्र के अनुसार हर एक सपने का कुछ न कुछ अर्थ यानि कि मतलब जरूर होता है। अब चाहे वो अच्छे सपने हो या बुरे। सपने व्यक्ति को पहले से ही अलर्ट कर देते हैँ, ये भी कहा जाता है। ऐसे में आप ये अंदाजा लगा सकते हैँ कि आपके साथ जीवन में अच्छा होने जा रहा है या बुरा:
सपने में मंदिर के दर्शन करना
सपने में अगर आप मंदिर देखते हैँ या मंदिर में दर्शन कर रहे होते हैँ तो धन के देवता जी और माँ लक्ष्मी जी आपके ऊपर मेहरबान हैँ और जल्द ही जीवन में धन कि वर्षा हो सकती है।
खुद को सीढ़ी अथवा ऊंचाई में चढ़ते देखना
यदि आप स्वयं को सीढ़ी अथवा ऊंचाई में चढ़ते हुए देखते हैँ तो ये भी एक तरह से शुभ संकेतों में से एक है। इस सपने का अर्थ है कि आप जीवन में उस चीज को हासिल करने वाले हैँ, जिसका इन्तजार आप बीते कई वर्षों से कर रहे थे।
सपने में लाल कलर कि साड़ी या कपड़े दिख जाना
यदि आप सपने में किसी को लाल साड़ी धारण करें हुए देखते हैँ तो इसका अर्थ है कि माँ लक्ष्मी जी अपनी कृपा जल्द आपके ऊपर बरसाने वाली हैँ। वहीं, नई नौकरी कि तलाश में हैँ तो वो भी मिल सकती है।
सपने में स्वयं को दांतों कि सफाई करते देखना
स्वप्न शास्त्र के अनुसार मानें तो स्वयं को दाँत करते देखना भी बहुत ही ज्यादा शुभ और फालदायी होता है। सपने में अगर किसी को दांतो कि साफ सफाई करते हुए देखते हैँ तो माँ लक्ष्मी जी कि कृपा जल्द प्राप्त हो सकती है। साथ ही आपके पास ढेर सारे पैसे आने वाले हैँ।