नई दिल्लीः मार्केट में अब कम बजट वाली फैमिली भी टू-व्लीहर (two wheeler) खरीद सकते हैं, जहां ज्यादा पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं होगी. भारत की सड़कों पर दो दशक तहलका मचा रही Hero Super Splendor को लोगों को लोगों के बीच खूब पसंद किया जाता है. आज भी इस बाइक (bike) के खूब दीवाने हैं. आप नया वेरिएंट खरीदने के हिसाब से नहीं तो सेकेंड हैंड मॉडल (second hand model) को खरीदकर घर ला सकते हैं.
Hero Super Splendor को शानदार माइलेज और गजब फीचर्स (mileage and features) के लिए पसंद किया जाता है. आप इस वेरिएंट्स खरीदने का मौका चूके तो फिर पछतावा करना होगा, क्योंकि बार-बार ऐसे अवसर नहीं आते हैं. इसे कहां से सस्ते में खरीदेंगे यह नीचे जान सकते हैं
Hero Super Splendor कौड़ियों के दाम खरीदें
देश की सड़कों पर धमाल मचा रही Hero Super Splendor को ग्राहक बहुत सस्ते में खरीद सकते हैं. इस बाइक को बिक्री के लिए olx पर लिस्ट किया गया है. यहां इस बाइक की कीमत कुल 30,000 रुपये तय की गई है. बाइक का मॉडल काफी पुराना है. इसे शोरूम से 2013 में खरीदा गया था. अब यह दूसरे ऑनर के पास है.
बाइक की कंडीशन भी काफी शानदार दिख रही है. मालिक के अनुसार, Hero Super Splendor का माइलेज भी 55 किलोमीटर प्रति लीटर का दावा किया जा रहा है. खरीदारी पर लिखी गई पूरी कीम चुकानी होगी. olx पर लिस्ट की गई बाइक के ऑनर से बात कर सकते हैं. हो सकता है कि अभी थोड़ी बहुत कीमत में रियायत मिल जाए.
Hero Super Splendor की शोरूम में कितनी कीमत
ग्राहक Hero Super Splendor को शोरूम से खरीदना चाहते हैं तो पूरी कीमत चुकानी पड़ेगी. शोरूम में इस बाइक को 5 कलर में खरीदने का सपना पूरा कर सकते हैं. यहां इस मॉडल की कीमत की बात करें तो 80,848 रुपये एक्स-शोरूम है.
ऑन-रोड होने तक Hero Super Splendor की कीमत करीब एक लाख रुपये तक जाती है. हीरो सुपर स्प्लेंडर 2 वैरिएंट – ड्रम अलॉय, डिस्क अलॉय और 5 रंगों में मिल रहा है. इतना बजट बनाने में नाकाम हैं तो सेकेंड हैंड ही बढ़िया ऑप्शन है. वैसे भी इस बाइक को गांव से शहर तक धमाल मचाते देखा जा सकता है.