Gmail Trick: अगर आपकी Gmail स्टोरेज फुल हो गई है और नए ईमेल नहीं आ पा रहे हैं, तो कुछ आसान तरीकों से स्टोरेज को खाली कर सकते हैं। यहां कुछ प्रभावी Gmail ट्रिक्स बताई जा रही हैं जो आपकी मदद कर सकती हैं:
1. बड़े साइज के ईमेल हटाएं
Gmail में सर्च बार में size:10MB या size:5MB लिखकर बड़े साइज वाले ईमेल ढूंढ सकते हैं। इन ईमेल्स को एक साथ चुनकर डिलीट कर दें।
2. पुराने ईमेल डिलीट करें
सर्च बार में older_than:1y या older_than:6m लिखकर एक साल या छह महीने पुराने ईमेल देख सकते हैं। इन्हें चुनकर डिलीट करने से जगह खाली हो जाएगी।
3. स्पैम और ट्रैश फोल्डर साफ करें
स्पैम फोल्डर और ट्रैश फोल्डर में अनचाहे ईमेल जमा होते रहते हैं। स्पैम फोल्डर में जाएं और “Delete all spam messages” पर क्लिक करें। ट्रैश फोल्डर को भी एक साथ खाली कर दें।
4. प्रोमोशनल और सोशल टैब के ईमेल हटाएं
Gmail में प्रमोशनल और सोशल टैब में अनचाहे ईमेल्स रहते हैं। इन टैब पर जाएं और Select all पर क्लिक करके Delete कर दें।
5. अटैचमेंट वाले ईमेल्स हटाएं
सर्च बार में has:attachment लिखकर अटैचमेंट वाले ईमेल ढूंढ सकते हैं। अगर अटैचमेंट जरूरी नहीं हैं, तो इन्हें डिलीट कर दें या अटैचमेंट डाउनलोड करके केवल ईमेल डिलीट करें।
6. Google Drive और Google Photos की स्टोरेज साफ करें
Gmail की स्टोरेज आपके Google Drive और Google Photos से भी साझा होती है। इसलिए Drive और Photos की अनचाही फाइल्स डिलीट करके Gmail में भी जगह बना सकते हैं।
7. महीने में एक बार स्टोरेज चेक करें
नियमित अंतराल पर Gmail की स्टोरेज चेक करते रहें ताकि अनचाहे ईमेल्स और फाइल्स को डिलीट किया जा सके और स्टोरेज हमेशा प्रबंधित रहे।
इन ट्रिक्स का इस्तेमाल करके आप Gmail स्टोरेज को आसानी से खाली कर सकते हैं और नए ईमेल्स प्राप्त कर सकते हैं।