नई दिल्लीः मार्केट में अब इलेक्ट्रिक बाइक्स (Electric Bikes) की डिमांड तेजी से बढ़ी हुई चल रही है, जिसकी खरीदारी को लोगों में बड़ा उत्साह भी बना रहता है. अगर आप इलेक्ट्रिक मोबिलिटी (Electric Mobility) को अपनाना चाहते हैं तो फिर इससे बेहतर मौका नहीं होगा, जो किसी बढ़िया ऑफर की तरह होगी. पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) की महंगाई से आप भी परेशान हैं तो फिर इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल (Electric Motorcycle) को उचित दाम पर खरीदने का सपना साकार कर सकते हैं.

बाइक की तलाश कर रहे हैं तो फिर नीचे डिटेल जान सकते हैं जो किसी बढ़िया मौके की तरह है. वो कौन सी बाइक्स है जो लोगों के दिल पर राज कर रही हैं. बाइक्स की डिटेल नीचे आर्टिकल में जान सकते हैं.

ओबेन रोर बाइक्स मचा रही तहलका

क्या आपको पता है कि ओबेन रोर (oben rorr bike) किफायती सेगमेंट में ग्राहकों का दिल जीतने का काम कर रही है. प्रतिस्पर्धी स्पेसिफिकेशन के लिए लोकप्रियता हासिल कर रही हैं. इसमें कैफे रेसर जैसे डिजाइन एलीमेंट के साथ-साथ एक रेट्रो-एडवांस टच भी है, जो लोगों के बीच तहलका मचाने का काम करती हैं. इलेक्ट्रिक बाइक (Electric Bike) 187 किलोमीटर तक की रेंज का दावा किया जाता है.

टॉप स्पीड (Top Speed) की बात करें तो 100 किमी तक निर्धारित की गई है. वहीं, मोटर एक 8kW PMSM यूनिट मानी जाती है. इसमें 3 ड्राइव मोड्स के मुताबिक, प्रदर्शन करने के लिए ट्यून भी कर दिया गया है. सबसे खास बात की 2 घंटे में 80 फीसदी तक बैटरी चार्ज हो जाती है. इस बाइक की कीमत की बात करें तो 1.5 लाख एक्स-शोरूम निर्धारित की गई है.

ओकाया फेरटो डिसरप्टर भी खरीदें

मार्केट में तहलका मचा रही ओकाया फेरटो डिसरप्टर ((Okaya Ferrato Disruptor) भी बढ़िया बाइक्स में गिनी जाती है. यह इलेक्ट्रिक वाहन (electric vehicle) स्पेस में फुल फेयरिंग प्रदान करने का काम करती है. ओकाया फेरटो डिसरप्टर (Okaya Ferrato Disruptor) को स्प्लिट हेडलैंप डिजाइ के साथ-साथ स्पिल सीट भी दी जाती है. बाइक की टॉप स्पीड (top speed) 95 किमी प्रति घंटा तक का दावा किया जाता है. इसकी रेंज 129 किलोमीटर तक निर्धारित है. वहीं, की क्षमता भी 3.97 kWh है. लाइव ट्रैकिंग और वैकल्पिक रूप से मिलती है.

टॉर्क क्रेटोस R भी मचा रही गदर

जानकारी खुशी होगी कि टॉर्क क्रेटोस R की कीमत 1.5 लाख रुपये एक्स-शोरूम में निर्धारित की गई है. यह प्रभावशाली प्रदर्शन प्रदान करती है. दमदार बाइक में 9kW PMAC मोटर है. इस बाइक की रेंज की बात करें तो 180 किमी है. टॉप स्पीड भी 105 किलोमीटर प्रति घंटा तक निर्धारित है. सबसे खास बात की 1 घंटे में 20 फीसदी से 80 फीसदी तक बैटरी चार्ज हो सकती है.